Colonel Sonaram Choudhary News: राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर से चार बार सांसद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार रात दिल्ली में निधन हो गया. 74 साल के कर्नल सोनाराम ने मौत से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को ठीक होने की जानकारी दी थी लेकिन रात 11:15 बजे के करीब उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती
कर्नल सोनाराम दिल्ली में एक मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान उन्हें सीने में दर्द की हुआ तो वह खुद गाड़ी चलाकर दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी सर्जरी की गई. ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की और सोशल मीडिया पर अपनी सेहत के बारे में अपडेट भी शेयर किया. हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया.
जैसलमेर में अंतिम दर्शन और संस्कार
कर्नल सोनाराम की पार्थिव देह आज जैसलमेर के उतरलाई एयरबेस लाई गई है. इसके बाद बाड़मेर में उनके आवास पर एक घंटे के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मोहनगढ़, जैसलमेर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सेना से राजनीति तक का सफर
कर्नल सोनाराम का जन्म राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुआ था. उन्होंने जोधपुर से बीई और फेलो (एफआईई) की डिग्री हासिल की. 1966 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए और 1971 के भारत-पाक युद्ध में पूर्वी मोर्चे पर महत्वपूर्ण रोल निभाया. 1994 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
कर्नल सोनाराम चार बार बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद रहे. इसके अलावा, वे बाड़मेर के बायतु से एक बार विधायक भी चुने गए. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गुड़ामालानी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वर्तमान राज्यमंत्री केके विश्नोई से हार गए.
ADVERTISEMENT