पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में हुई वापसी, लगातार 7 बार रह चुके हैं MLA

Former minister Devi Singh Bhati returns to BJP: साल 2019 में बीजेपी छोड़ने के बाद वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के करीबी और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी (Devi Singh Bhati) की घर वापसी हो गई है. गुरुवार रात 10 बजे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रभारी अरुण सिंह […]

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में हुई वापसी, लगातार 7 बार रह चुके हैं MLA
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में हुई वापसी, लगातार 7 बार रह चुके हैं MLA

राजस्थान तक

28 Sep 2023 (अपडेटेड: 28 Sep 2023, 06:24 PM)

follow google news

Former minister Devi Singh Bhati returns to BJP: साल 2019 में बीजेपी छोड़ने के बाद वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के करीबी और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी (Devi Singh Bhati) की घर वापसी हो गई है. गुरुवार रात 10 बजे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रभारी अरुण सिंह ने देवी सिंह भाटी समेत अन्य नेताओं को बीजेपी जॉइन करवाई.

Read more!

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को टिकट मिलने से नाराज होकर देवी सिंह भाटी ने बीजेपी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने खुलकर अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ प्रचार भी किया. आखिरकार लंबे समय बाद उनकी बीजेपी में घर वापसी हो गई है.

लगातार 7 बार रह चुके हैं MLA

देवी सिंह 1980 में कोलायत सीट से पहली बार MLA चुने गए. इसके बाद 2008 तक वह लगातार जीतते रहे. हालांकि 2013 में वह चुनाव हार गए. 2018 में बीजेपी ने उनकी बहू पूनम कंवर को टिकट दिया लेकिन वह भी कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव हार गईं. इस हार के बाद देवी सिंह भाटी ने अर्जुन राम मेघवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी बहू के खिलाफ चुनाव में कैंपेन किया है.

आरक्षण को लेकर बनाया सामाजिक न्याय मंच

देवी सिंह भाटी ने आरक्षण को लेकर 2003 में सामाजिक न्याय मंच नामक पार्टी बनाई और विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में देवी सिंह भाटी खुद तो चुनाव जीत गए लेकिन उनके बाकी सारे प्रत्याशी हार गए. देवी सिंह भाटी के वसुंधरा राजे से मतभेद भी रहे. लेकिन बाद में धीरे-धीरे वह वसुंधरा राजे के करीबी हो गए. इसी साल अगस्त महीने में देवी सिंह भाटी ने बयान दिया था कि अगर वसुंधरा राजे को सीएम फेस नहीं बनाया गया तो वह तीसरा मोर्चा खड़ा करने पर विचार कर सकते हैं.

भाटी के साथ इन नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ कई और नेताओं ने भी गुरुवार को बीजेपी जॉइन की. इनमें सीआईसी सीकर के निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, सीकर से बीएल रणवा और बांदीकुई से भागचंद सैनी ने भी बीजेपी जॉइन की है. चुनाव से पहले इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है.

इनसे पहले भी कई दिग्गज थाम चुके हैं बीजेपी का दामन

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने भी 19 मई को बीजेपी का दामन थामा था. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया, बसपा नेता अशोक वर्मा और रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा ने भी जून में पार्टी की सदस्यता ली थी. इनके अलावा कई अन्य IAS-IPS ने भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

यह भी पढ़ें: क्या CM गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत? खुद दिया ये जवाब

    follow google newsfollow whatsapp