पहले सुंदर लड़कियों की फोटो दिखाकर झांसे में लेते, फिर इस ट्रिक से लोगों से लूटते थे लाखों रुपये!

Udaipur Crime News: उदयपुर में कॉल गर्ल के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 12:02 PM • 19 Mar 2024

follow google news

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में कॉल गर्ल (Call girl gang busted) के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. इस गैंग में शामिल सभी आरोपी SKKOKA और SDUKO वेबसाइट पर सुंदर लड़कियों के फोटो डालते और ग्राहकों को फंसाते थे. हैरानी की बात ये है कि ये विज्ञापन केवल राजस्थान के बाहर रह रहे लोगों को ही दिखाई देता था. 

Read more!

आरोपी लड़की पसन्द करने वाले ग्राहक से 500 और 1000 रुपये एडवांस में लेते और बाद में 4 लड़कियों के फोटो दिखाकर एक सेलेक्ट करने को कहते. ग्राहक द्वारा लड़की पसंद करने के बाद उससे सिक्योरिटी के एवज में रुपए मांगे जाते. ऐसे में जब तक ग्राहक पैसे देता तब तक वे उसे अपने चंगुल में फंसाकर पैसे वसूलते रहते थे. जब ग्राहक को अपने साथ ठगी का अनुभव होता तो यह उसे ब्लॉक कर देते.

 

 

मकान में दबिश दी तो खुल गया राज!

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कॉल गर्ल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि उन्हें शहर के बलीचा विस्तार के एक मकान में कुछ युवकों के रहने की जानकारी मिली थी. वे लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते थे. इस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी और गिरोह का पूरा राज खुल गया.

आरोपियों में दो भाई

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गिरोह में शामिल आसपुर डूंगरपुर के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय मनीष पाटीदार, राहुल पाटीदार और 24 वर्षीय अजीत पाटीदार के साथ पंकज पाटीदार के रूप में हुई है. इनमें राहुल और अजीत भाई हैं. वहीं मनीष और पंकज इनके दोस्त हैं.

    follow google newsfollow whatsapp