टोंक में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

Tonk News: टोंक में श्रीराम शोभा यात्रा के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब का माहौल दिखा. प्रेम और भाई चारे का ये दृश्य सभी अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना चाहते थे. गांधी खेल मैदान से लगभग चार किलोमीटर दूर गीता मंदिर के लिए रवाना हुई वाहन रैली व शोभा यात्रा शहर घंटाघर पहुंची. यहां मुस्लिम समुदाय […]

टोंक में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

टोंक में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

मनोज तिवारी

• 03:28 PM • 30 Mar 2023

follow google news

Tonk News: टोंक में श्रीराम शोभा यात्रा के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब का माहौल दिखा. प्रेम और भाई चारे का ये दृश्य सभी अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना चाहते थे. गांधी खेल मैदान से लगभग चार किलोमीटर दूर गीता मंदिर के लिए रवाना हुई वाहन रैली व शोभा यात्रा शहर घंटाघर पहुंची. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली में शामिल लोगों को रामनवमी की बधाई भी दी.

Read more!

शोभा यात्रा व वाहन रैली के समय रास्ते में लगभग 600 से अधिक पुलिस व एसटीएफ के जवान तैनात किये गये थे. प्रशासन व पुलिस ने इस दौरान विशेष यातायात व्यवस्था करते हुए संवेदनशील ईलाकों में लोगों की आवाजाही को रोकते हुए दुकाने भी बंद भी करा दी.

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में भगवा रैली के दौरान शरारती तत्वों द्वारा किये गये पथराव के बाद से यहां पर इस तरह की किसी भी रैली का आयोजन नहीं हो पाया था.

    follow google newsfollow whatsapp