गहलोत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बीजेपी से पूछे ये 10 सवाल, जानें पूरा मामला

Rajasthan Budget Session 2023: विधानसभा में कुछ दिन तक सियासी गहमागहमी के बाद अब गहलोत सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट 10 फरवरी को पेश होगा. इस बीच जहां सबकी निगाहें सीएम गहलोत की घोषणाओं पर टिकी है. वहीं, गहलोत अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के साथ बीजेपी पर भी हमलावर है. […]

NewsTak

राजस्थान तक

03 Feb 2023 (अपडेटेड: 03 Feb 2023, 07:39 AM)

follow google news

Rajasthan Budget Session 2023: विधानसभा में कुछ दिन तक सियासी गहमागहमी के बाद अब गहलोत सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट 10 फरवरी को पेश होगा. इस बीच जहां सबकी निगाहें सीएम गहलोत की घोषणाओं पर टिकी है. वहीं, गहलोत अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के साथ बीजेपी पर भी हमलावर है.

Read more!

उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 2013-18 के कार्यकाल को लेकर वार किया. इस दौरान ट्वीट में 10 सवाल पूछे. गहलोत ने ट्वीट किया कि मैं भाजपा से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि भाजपा इन 10 सवालों का जवाब दे.  

एक ट्वीट में पूछा कि क्या भाजपा बता सकती है कि आपने बच्चों की शिक्षा के मौके रोककर उनके भविष्य से खिलवाड़ क्यों की? भाजपा को बुजुर्गों का सहारा बनने में क्या परेशानी है? भाजपा सरकार ने आपदा से पीड़ित किसानों को मदद देने के उचित प्रयास क्यों नहीं किए? हमारी सरकार ने 2018 से अब तक राजस्थान में 266 प्राथमिक विद्यालय खोले हैं. उनकी सरकार ने 2013 से 2018 के बीच एक भी नया प्राइमरी स्कूल खोला. साथ ही 2018 से हमारी सरकार ने 1,453 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अपग्रेड किया. भाजपा सरकार ने केवल 178 प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया. हमने भाजपा से 8 गुना बेहतर काम किया, उनको ऐसा करने से किसने रोका था?

बीजेपी सरकार को बताया कंजूस, बोले- बिजली कनेक्शन अटकाए 
गहलोत ने कहा कि 2018 से कांग्रेस सरकार ने 21 नए जिला अस्पताल, 41 नए उप जिला अस्पताल और 8 सैटेलाइट अस्पताल बनाए. जबकि 2013-18 तक भाजपा सरकार ने एक भी नए जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल नहीं बनाए. सिर्फ 7 उपकेंद्र और 1 सेटेलाइट अस्पताल बनाया. साल 2013-18 में भाजपा सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में मात्र 5,345 करोड़ दिए. कांग्रेस ने बुजुर्गों को सहारा देने के लिए 4 गुना अधिक पेंशन दी.

पढ़िए राजस्थान की सियासत का रोचक किस्सा, जब सीएम के पद से इस्तीफा देकर अपने घर पहुंचे ये नेता तो जनता ने सजा दिया था शहर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 से किसानों को 3.27 लाख बिजली कनेक्शन दिए. 2013-18 में भाजपा सरकार ने किसानों को केवल 1.7 लाख बिजली कनेक्शन दिए. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार किसानों के बिजली कनेक्शनों को अटकाकर क्यों रखती थी? इस दौरान कृषि के क्षेत्र में भी योजनाओं को गिनाया और कहा कि  राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 42 नए कृषि कॉलेज खोले हैं. जबकि भाजपा सरकार ने केवल 1 नया कृषि महाविद्यालय खोला. क्या भाजपा कृषि के साथ कृषि शिक्षा को भी खत्म करने की सोच रखती थी?

यह भी पढ़ेंः CM के बयान पर किरोड़ीलाल मीणा का पलटवार, कहा- कार्रवाई के बजाय क्लीन चिट बांट रहे मुख्यमंत्री

    follow google news