गहलोत की कैबिनेट मंत्री का पारा हुआ हाई! फरियादी महिला को धक्के देकर निकलवाया, जानें क्यों आया गुस्सा

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सरकारी बंगले पर आई महिला को धक्के देकर बाहर निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के समय खुद मंत्री ममता भूपेश भी मौजूद थी. फरियाद लेकर पहुंची महिला किसी बात को लेकर मंत्री से तेज आवाज में बात […]

NewsTak

राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सरकारी बंगले पर आई महिला को धक्के देकर बाहर निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के समय खुद मंत्री ममता भूपेश भी मौजूद थी. फरियाद लेकर पहुंची महिला किसी बात को लेकर मंत्री से तेज आवाज में बात करने लगी थी जिसके बाद उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया.

Read more!

महिला वीडियो में मंत्री से कुछ कहती हुई सुनाई दे रही है. उसके जवाब में मंत्री कहते हुए सुनाई दे रही है कि मेरा जो कुछ होगा वह मैं देख लूंगी. इसके बाद मंत्री के स्टाफ में से एक व्यक्ति ने उस महिला को धक्के देकर बाहर निकाल दिया. गौरतलब है कि ममता भूपेश राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से गुरुवार तक मंत्रियों की जनसुनवाई शुरू की गई थी जिसमें आम लोग अपनी शिकायत लेकर जा सकते थे. अब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुनवाई लंबे समय से बंद है. किसी को शिकायत लेकर जाना हो तो मंत्रियों के सरकारी बंगलों पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं है. मंत्री के घर से फरियादी महिला को धक्का देकर निकाले जाने की घटना के बाद मंत्रियों के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

राहुल गांधी की नसीहत का भी नहीं पड़ा कोई असर
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने सभी मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं को सीख दी थी कि आम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान पर काम करें. चुनाव के समय भी राहुल गांधी ने वादा किया था कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद मंत्रियों के दरवाजे आम जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे लेकिन उनकी नसीहत का कोई असर नजर नहीं आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी भी बैठकों में कई बार निर्देश दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद मंत्रियों को आम लोगों से मिलने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें: RLP विधायक बोले- बजरी माफिया और सरकार की सांठ-गांठ, पायलट और गहलोत पर साधा निशाना

    follow google news