ADVERTISEMENT
राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने 'आई लव यू' कहने से इनकार करने पर एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच गए और अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने इस मामले को वनसाइड लव बताकर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना झुंझुनूं जिले के मण्ड्रैला थाना क्षेत्र की है. पीड़ित 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला प्रमोद पिछले कुछ समय से युवती पर दोस्ती और 'आई लव यू' कहने का दबाव बना रहा था. जब युवती ने साफ इनकार कर दिया तो प्रमोद वहां से चला गया.
इसके बाद 5 अगस्त को जब युवती अपने घर पर अकेली थी, तब प्रमोद ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की. जब युवती ने शोर मचाया तो वह भाग गया. कुछ देर बाद जब युवती खेत में चारा लेने जा रही थी तो प्रमोद ने उसका पीछा किया और रास्ते में उस पर चाकू से कई वार कर दिए.
युवती की हालत नाजुक
आरोपी ने युवती के सिर, गर्दन, पेट, पीठ और सीने समेत कई जगहों पर बेरहमी से वार किए. खून से लथपथ युवती सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. युवती को पहले मण्ड्रैला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की
वारदात के बाद आरोपी प्रमोद ने भी उसी चाकू से खुद पर हमला किया और बाद में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, गंभीर चोटों के बावजूद वह बच गया और उसे जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना प्रभारी सुरेश रोनाल ने बताया कि यह मामला शुरुआती जांच में एकतरफा प्यार का लग रहा है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है. यह भी पता चला है कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके परिवारों के बीच पहले कोई विवाद नहीं था.
ADVERTISEMENT