हनुमान बेनीवाल: 7 दिनों के भीतर बजरी के दाम कम नहीं हुए तो फिर करेंगे बड़ा आंदोलन, रात 1 बजे धरना समाप्त

Rajasthan:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को बालोतरा में प्रदेश में बजरी माफिया पर नकेल कसने और दरें कम करवाने के लिए किए गए आंदोलन के ऐलान को आधी रात के बाद जोधपुर स्थगित करने की घोषणा की है. जोधपुर के गांगाणा फांटा पर गुरुवार रात करीब तीन घंटे तक सड़क पर […]

NewsTak

अशोक शर्मा

• 08:12 AM • 20 Jan 2023

follow google news

Rajasthan:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को बालोतरा में प्रदेश में बजरी माफिया पर नकेल कसने और दरें कम करवाने के लिए किए गए आंदोलन के ऐलान को आधी रात के बाद जोधपुर स्थगित करने की घोषणा की है. जोधपुर के गांगाणा फांटा पर गुरुवार रात करीब तीन घंटे तक सड़क पर धरने पर बैठे और धरने के बाद जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और कमिश्नर रविदत्त गौड़ के साथ सरकार के अधिकारियों से हुई बात के बाद बेनीवाल ने कहा कि हमारी वार्ता सकारात्मक हुई है, हमने एसीएस खनिज सुबोध अग्रवाल से बात की है. उन्होंने बजरी की दरों को लेकर अगले 2 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Read more!

बेनीवाल ने कहा कि 7 दिन में अगर सरकार ने बजरी की दरें कम नहीं करती है तो हम दोबारा से बाड़मेर में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. साथ ही बाड़मेर के किसानों के फसल बीमा योजना के क्लेम नहीं मिलने का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा. अभी हुई बातचीत के बाद हम बालोतरा में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया गया वह धरना भी स्थगित कर रहे हैं.

बेनीवाल ने यह भी कहा कि बाड़मेर के कलेक्टर और एसपी ने सकारात्मक पहल नहीं की. जिसके चलते हमें जोधपुर कूच करना पड़ा. हमने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री के जोधपुर स्थित आवास को घेरेंगे अगर वार्ता नहीं होती तो हमें यह करना पड़ता लेकिन जोधपुर प्रशासन के साथ वार्ता के बाद रात करीब 1:00 बजे सड़क पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर बेनीवाल ने धरना 7 दिन के लिए स्थगित कर रवाना हो गए. बेनीवाल के साथ धरना स्थल पर आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हनुमान बेनीवाल ने कहा बाड़मेर के जिला प्रशासन से हमारी बात नहीं हुई जब हमने जोधपुर कूच किया. यहां पर जिला कलेक्टर ने जयपुर में एसीएस सुबोध अग्रवाल से बात की है और 2 दिन में हल निकल जाएगा. हमने इस धरने को 7 दिन के लिए स्थगित किया है. बजरी का ठेकेदार राजस्थान का बहुत बड़ा आदमी है. उससे बजरी के पैसे कम कराने में सरकार को जोर आएगा लेकिन हमें उम्मीद है हम पैसा कम करवाएंगे और 7 दिन का हम समय दे रहे हैं अन्यथा 7 दिन के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पायलट ने गहलोत से इशारों में पूछा- BJP के घोटालों की जांच का वादा किया था, अब जनता को क्या जवाब दोगे!

    follow google news