बेनीवाल ने राजे पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-इन्हें बजरी माफिया जेब में लेकर घूमता था

Hanuman Beniwal targeted to Gehlot and Vasundhara: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने प्रदेश में बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. उन्होंने बजरी माफियाओं को चुनौती देते हुए पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार और वर्तमान गहलोत (ashok gehlot) सरकार पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा- वसुंधरा (Vasundhra raje) की सरकार में यही […]

हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफियाओं को लेकर राजे और गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफियाओं को लेकर राजे और गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान तक

12 Jun 2023 (अपडेटेड: 12 Jun 2023, 02:02 PM)

follow google news

Hanuman Beniwal targeted to Gehlot and Vasundhara: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने प्रदेश में बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. उन्होंने बजरी माफियाओं को चुनौती देते हुए पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार और वर्तमान गहलोत (ashok gehlot) सरकार पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा- वसुंधरा (Vasundhra raje) की सरकार में यही बजरी माफिया उनको जेब में लेकर घूमता था. बजरी माफिया कहता है कि मैं किसी को कुछ नहीं समझता. कांग्रेस भी मेरी जेब में है और बीजेपी भी.

Read more!

बेनीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा- मैं नाम नहीं लूंगा. बीजेपी इनकी गोंद में बैठ गई. दिल्ली में इनके होटल से लेकर परिवारों का खर्चा यही (बजरी माफिया) वहन करता है. इन बजरी माफिया के लूटे पैसे से गहलोत राहत कैंप दे रहे हैं. ये कौन सा राहत कैंप है.

मिलीभगत सामने आ ही गई
हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा और गहलोत के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा- पिछले दिनों गहलोत ने कहा था कि वसुंधरा नहीं होती तो मेरी सरकार नहीं बच पाती. दोनों की मिलीभगत के आरोप उठने के 15 साल बात ये स्वीकार कर ही लिया.

राजस्थान में गुंडे-बदमाश लोगों का करा रहे काम- बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में लोग गुंडो-बदमाश से कहते हैं…गुंडे भैया काम करा दो.. पुलिस के चक्कर में फंसेंगे तो जिंदगी खराब हो जाएगी. राजस्थान में गुंडे काम करा रहे हैं. रियां का ठेका बजरी माफिया के नाम है. ऐसे 82 ठेके हैं जो किसी भांजे-भतीजे के नाम हैं. ये रॉयल्टी किस बात की लेता है. ट्रैक्टरों को टोकन कैसे देता है. जिन लोगों के खेतों से बजरी खोदी है उसके खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज कराएंगे. जितने गुंडे बदमाश हैं पंजाब, हरियाणा और यूपी आकर नाके पर बैठते हैं. मैं ये नाके फेंकवाउंगा.

बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो…
बेनीवाल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ये 5 लाख टन से ज्यादा स्टॉक यहां है. ये स्टॉक यहां पड़ा नहीं रहने देंगे. नागौर में कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पूरे राजस्थान में बिगड़ जाएगी. बजरी माफिया मेरे दरवाजे पर नहीं आ सकता है. मेरे साथ फोटो भी नहीं खिंचवा सकता. नागौर जिले के कई कांग्रेसी नेताओं के घर पर 15-20 लाख रुपए का लिफाफा मेघराज सिंह बजरी माफिया पहुंचाता है.

    follow google newsfollow whatsapp