Nagaur Lok Sabha Seat Results: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को 42225 वोटों से करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 1 लाख 81, 260 हजार वोट से हराया था.
ADVERTISEMENT
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | ज्योति मिर्धा | 596955 |
गठबंधन (कांग्रेस+आरएलपी) | हनुमान बेनीवाल | 554730 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में नागौर सीट से एनडीए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 1 लाख 81 हजार 260 वोटों से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. हनुमान बेनीवाल को 6,60,051 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 478791 वोट मिले थे. 2014 में सीआर चौधरी ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराया था.
दल | पार्टी | वोट |
एनडीए | हनुमान बेनीवाल | 6,60,051 |
कांग्रेस | ज्योति मिर्धा | 4,78,791 |
ADVERTISEMENT