हनुमानगढ़: ट्रोले से टकरा गई कार, आमने-सामने भिड़ंत में 7 की दर्दनाक मौत

road accident in hanumangarh: हनुमानगढ़ (hanumangarh news) में एक ट्रोला पूरे परिवार के लिए काल बनकर आया. ओवटेक करते समय कार ट्रोले से टकरा गई (road accident). टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ा गए. हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की […]

हनुमानगढ़: ट्रोले से टकरा गई कार, आमने-सामने भिड़ंत में 7 की दर्दनाक मौत
हनुमानगढ़: ट्रोले से टकरा गई कार, आमने-सामने भिड़ंत में 7 की दर्दनाक मौत

गुलाम नबी

29 Oct 2023 (अपडेटेड: 29 Oct 2023, 10:53 AM)

follow google news

road accident in hanumangarh: हनुमानगढ़ (hanumangarh news) में एक ट्रोला पूरे परिवार के लिए काल बनकर आया. ओवटेक करते समय कार ट्रोले से टकरा गई (road accident). टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ा गए. हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रही है.

Read more!

हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर गांव में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. टाउन थाना अधिकारी वेदपाल के अनुसार गांव नौरंगदेसर में ट्रोला व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. कार सवार 9 लोगों में से 7 की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं दो पुरुष के अलावा एक बच्चा शामिल है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बीकानेर रेफर किया गया है.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में यह सड़क हादसा हुआ है. हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. टाउन थाना प्रभारी के अनुसार जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें आरटीओ का अधिकारी वह पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं. वे इस सड़क हादसे की जांच पड़ताल करेंगे. फिलहाल मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

एक साथ 7 शव देख सिहर गए लोग

इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. जिसने भी इस हादसे को देखा वह सहम गया. परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई. गांव लोग नजारा देख सिहर गए. सोमवार सुबह इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

हादसे में इनकी गई जान

इस सड़क हादसे में सुखविंदर सिंह, रामपाल, रीना, परमजीत कौर, मनजोत व बच्ची रीत शामिल हैं. इनके अलावा 2 वर्षीय मनराज व 14 वर्षीय आकाशदीप गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: देवर ने भाभी को पड़ोसी के साथ इस हाल में देख लिया, फिर हुआ वो जिसने सबको झकझोर दिया

    follow google newsfollow whatsapp