हनुमानगढ़ः बाइक समेत दो भाई नहर में गिरे, आपदा प्रबंधन टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने किया जाम

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जंक्शन की नहर सादुल ब्रांच में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बाइक सहित दो भाई गिर गए. जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम भी पहुंची. आपदा प्रबंधन की टीम ने नहर से बाइक तो निकाल ली, लेकिन रात होने के चलते शव नहर से नहीं निकाले […]

NewsTak

गुलाम नबी

• 01:14 PM • 04 Mar 2023

follow google news

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जंक्शन की नहर सादुल ब्रांच में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बाइक सहित दो भाई गिर गए. जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम भी पहुंची. आपदा प्रबंधन की टीम ने नहर से बाइक तो निकाल ली, लेकिन रात होने के चलते शव नहर से नहीं निकाले जा सके. नहर का बहाव भी काफी तेज होने के चलते आपदा प्रबंधन की टीम ने सुबह फिर से शवों को निकालने की बात कह कर चले गए.

Read more!

मृतक के परिजन तय समय के मुताबिक आपदा प्रबंधन टीम का सुबह 7 बजे से इंतजार करने लगे, लेकिन 10 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके चलते परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके चलते यह जाम करीब 20 मिनट तक लगा रहा.

जाम की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचे और तुरंत प्रभाव से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया. परिजनों का कहना है कि प्रशासन बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है. गौरतलब है कि अमनदीप और हर्षदीप बनवाला गांव के दोनों भाई हनुमानगढ़ काम करने के लिए आते थे. जब काम करके घर वापस जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होने के चलते नहर में गिर गई और दोनों की मौत हो गई. अमनदीप का 1 माह पहले ही विवाह हुआ था. ऐसे में पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम छा गया.

    follow google newsfollow whatsapp