Rajasthan weather update: राजस्थान में 11 जून को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. राज्यभर में दिनभर तपिश से जनजीवन प्रभावित रहेगा. विशेष रूप से उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू का असर अधिक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. तेज गर्म हवाएं फिलहाल लोगों की परेशानी बढ़ाते रहेंगे.
ADVERTISEMENT
भीषण गर्मी से झुलसता राजस्थान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और लू (हीटवेव) का असर कई जिलों में बना रहेगा. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है. वहीं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और जोधपुर जैसे जिलों में भी पारा 45°C से ऊपर बना हुआ है.
कई जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 जून को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे पश्चिमी जिलों में लू चेतावनी जारी की है. वहीं पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर और दौसा में भी लू की स्थिति बनी रहेगी. जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है और यहां भी लू चल सकती है.
गर्म हवाएं और बारिश की कोई संभावना नहीं
बीकानेर संभाग में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी गर्म हवाएं चल सकती हैं. बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है और पूरे राज्य में 14 जून तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, 15-16 जून के बाद कोटा और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें : दौसा में रिश्तों का कत्ल! पत्नी ने भाइयों संग मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, जानें क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT

