Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में नया सिस्टम एक्टिव, IMD ने 17 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में 27-28 जुलाई से भारी बारिश की वापसी होने वाली है, मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है और बीसलपुर बांध भी छलकने के करीब है.

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.

न्यूज तक

• 12:26 PM • 23 Jul 2025

follow google news

Rajasthan Weather News: राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर लौटने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन 27 और 28 जुलाई से मौसम पूरी तरह से करवट ले सकता है और फिर से तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

Read more!

किन जिलों में अलर्ट?

येलो अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर और नागौर. इन जगहों पर अगले चार-पांच दिनों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है.

क्यों बदला मौसम का मिजाज?

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन अब उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है. इसके चलते पूर्वी राजस्थान में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27 और 28 जुलाई से भारी बारिश का कारण बन सकता है.

बीसलपुर बांध भी भरने के करीब

बारिश के चलते बीसलपुर बांध भी अब छलकने को तैयार है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, बांध अब सिर्फ 18 सेंटीमीटर खाली है. अगर बारिश तेज हुई तो जल्द ही इसके गेट खोलने की नौबत आ सकती है. बताया जा रहा है कि 23 जुलाई को गेट खोलने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.

क्या करें लोग?

अगर आप जयपुर, कोटा, अजमेर या पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में रहते हैं, तो 27 और 28 जुलाई के लिए तैयार रहें. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन तारीखों पर भारी बारिश हो सकती है, जिससे सड़क पर जलभराव या यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं.

आपके जिले में बारिश का क्या हाल है? क्या आपको भी भारी बारिश के कारण परेशानी हो रही है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: साली संग पति को घूमता देख पत्नी का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्रेट में की धुनाई, वीडियो वायरल!

    follow google newsfollow whatsapp