'Hello...मैं बोल रही हूं', अलवर में कई लोगों को आया एक लड़की का कॉल! फोन रखते ही लगा झटका!  

अलवर पुलिस ने साइबर अपराधी मुस्ताक खान को गिरफ्तार किया है. जो फर्जी महिला आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर युवकों को ब्लैकमेल करता था. वॉइस चेंजर ऐप से लड़की की आवाज में बात कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर पैसे वसूलता था.

Alwar, Rajasthan
AI Image

हिमांशु शर्मा

• 05:09 PM • 12 Sep 2025

follow google news

Rajasthan: अलवर पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम का पर्दाफाश कर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था. आरोपी ने वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल कर कई युवकों को अपने जाल में फंसाया और उनसे खूब सारे पैसे ऐंठ लिए.

Read more!

फर्जी आईडी से करता था दोस्ती

अलवर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने डीग निवासी मुस्ताक खान को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी शरण कांबले ने बताया कि आरोपी मुस्ताक फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाता था. वह इन फर्जी प्रोफाइलों से युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता और उनसे दोस्ती करता था.

वॉइस चेंजर से निकालता था लड़की की आवाज

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि मुस्ताक एक खास ऐप का इस्तेमाल कर लड़की की आवाज में बात करता था ताकि किसी को उस पर शक न हो. जब युवक उसके जाल में फंस जाते थे तो वह उन्हें वीडियो कॉल करता और अश्लील वीडियो दिखाता था. इस दौरान वह स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए पीड़ितों के वीडियो बना लेता था.

वायरल करने की धमकी देकर ऐंठता था पैसे

पीड़ितों के अश्लील वीडियो बनाने के बाद मुस्ताक उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इन फोनों में कई पीड़ितों के अश्लील वीडियो और चैट रिकॉर्ड्स मिले हैं.

पूछताछ में और खुलासे की उम्मीद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने बताया कि इस मामले में अभी भी जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुस्ताक ने अब तक कितने लोगों को इस तरह से ठगा है. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात करते समय सावधानी बरतें और ऐसे किसी भी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
 

    follow google news