हेमाराम चौधरी भावुक होकर बोले- गहलोत राज में मेरा भी नहीं होता था काम, डोटासरा के लिए भी कह डाली ये बात

Hemaram Choudhary On Ashok Gehlot: पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

हेमाराम चौधरी भावुक होकर बोले- गहलोत राज में मेरा भी नहीं होता था काम, डोटासरा के लिए भी कह डाली ये

हेमाराम चौधरी भावुक होकर बोले- गहलोत राज में मेरा भी नहीं होता था काम, डोटासरा के लिए भी कह डाली ये

दिनेश बोहरा

03 Feb 2024 (अपडेटेड: 03 Feb 2024, 02:51 PM)

follow google news

Hemaram Choudhary On Ashok Gehlot: गहलोत सरकार में मंत्री रहे हेमाराम चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आज लोग सिर्फ पद चाहते हैं लेकिन जिम्मेदारी नहीं निभा पाते. इसके बावजूद उनको पद तो चाहिए ही होता है. यह कहते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी भावुक हो गए और ना चाहते हुए भी उनकी आवाज रुआंसी हो गई. इसके बाद उन्होंने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के शासनकाल को लेकर भी बड़ा निशाना साधा.

Read more!

हेमाराम चौधरी ने कहा कि “मैं पद पर था आपको पता है. लेकिन, मैं कोई काम नहीं करवा पाया. आखिरकार मैंने गोविंद सिंह डोटासरा को 3 जीएसएस के लिए कहा तब मेरे इलाके के तीन जीएसएस स्वीकृत हुए. हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैं पद पर रहते हुए कुछ कर नहीं पा रहा था इसलिए ही मैंने इस्तीफा देना उचित समझा.”

आपसी झगड़े के कारण हुआ कांग्रेस का ये हाल

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी हेमाराम चौधरी ने मंच से खरी खरी सुना दी. हेमाराम चौधरी ने कहा कि आपसी झगड़े के कारण ही कांग्रेस का यह हाल हुआ है. यदि समय रहते एक साथ बिठाकर झगड़े को सुलझाने की कोशिश की जाती तो परिणाम ये नहीं होता.

राम की तरह त्याग की भावना भी होनी चाहिए: हेमाराम

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि राम मंदिर की बात सब करते हैं. भगवान राम में सभी की आस्था है. लेकिन, भगवान राम को इतना क्यों मानते हैं, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा. हेमाराम चौधरी ने कहा कि भगवान राम में त्याग की भावना थी. तभी भगवान राम को इतना माना जाता है. क्या आजकल किसी में त्याग की भावना है? जब हेमाराम चौधरी यह भाषण दे रहे थे उस समय मंच पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे.

    follow google newsfollow whatsapp