Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप को कंटेनर ने मारी टक्कर, 11 लोगों ने दम तोड़ा

राजस्थान के दौसा में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा में 11 लोगों की जान चली गई. जिनमें 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. यह भीषण हादसा दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ.

Dausa
Dausa

Sandeep Mina

13 Aug 2025 (अपडेटेड: 13 Aug 2025, 09:02 AM)

follow google news

राजस्थान के दौसा में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा में 11 लोगों की जान चली गई. जिनमें 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. यह भीषण हादसा दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ. जहां एक पिकअप गाड़ी में सवार 22 लोग खाटूश्याम के दर्शन करके घर लौट रहे थे. इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी.

Read more!

यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक, पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. जो सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे. कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राणा मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को तुरंत दौसा जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया जबकि 3 का इलाज दौसा में चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि कंटेनर चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

    follow google news