दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, हवा में उछलकर रेलिंग तोड़ नीचे गिरी कार, 2 की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में सुबह के समय एक भीषण सड़क हादसा हुआ. ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार हवा में उड़ती हुई व पलटी मारते हुए एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ती हुई खाली जगह पर उछलकर गिर गई.

Delhi-Mumbai Expressway
Delhi-Mumbai Expressway

हिमांशु शर्मा

• 12:14 PM • 29 Nov 2024

follow google news

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में सुबह के समय एक भीषण सड़क हादसा हुआ. ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार हवा में उड़ती हुई व पलटी मारते हुए एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ती हुई खाली जगह पर उछलकर गिर गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं. सभी लोग उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.

Read more!

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अलवर क्षेत्र के बड़ौदामेव थाना एरिया में सुबह के समय ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अचानक तेज रफ्तार गाड़ी हवा में उड़ती हुई व पलटी खाती हुई एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर डिवाइडर क्षेत्र में प्लांटेशन एरिया में गिर गई. इस हादसे में कमल और श्रेया की मौत हो गई. जबकि पूजा, चीकू, रुद्राक्ष, दिव्यांशी और राजकुमार गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की मदद से सभी घायल व मृतकों को इलाज के लिए बड़ौदामेव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां डॉक्टरों ने कमल व श्रेया को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं.

घायलों की हालत गंभीर

एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. सभी घायल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं और मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए पूरे परिवार के साथ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नींद की झपकी आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हवा में उछलती हुई एक्सप्रेसवे के बीच में प्लांटेशन एरिया क्षेत्र में गिर गई. पुलिस ने घायल में मृतकों की पहचान करते हुए मामले की सूचना उनके परिजनों को दी है. परिजन अलवर पहुंच रहे हैं. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

    follow google newsfollow whatsapp