Delhi Mumbai Express accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर आज फिर सुबह दौसा में भीषण सड़क हादसा हो गया. उज्जैन से श्रद्धालुओं की बस दर्शन कर दिल्ली के लिए जा रही थी. तभी दौसा के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण बस आगे चल रहे हैं ट्रक से टकरा गई. इसी कारण बस में सवार 25 लोग घायल हो गए. स्लीपर बस का ड्राइवर केबिन पूरी तरह से खत्म हो गया.
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना मिलते ही नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया. लेकिन घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त एंबुलेंस को घटना स्थल पर बुलाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया है.
उज्जैन महाकाल के दर्शन करके वापस लौट रहे थे श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दौसा जिले में नांगल राजावतान थाना इलाके के लाहडी का बास गांव के पास हुआ. हादसे के बस में सवार लोग उज्जैन महाकाल के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे हादसा हो गया.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर संख्या 148 के पास घना कोहरे होने के चलते एक ट्रेलर अपने आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा. हादसा के बाद ट्रक आगे चला गया और ट्रेलर वहीं खड़ा रहा. इसी दौरान पीछे से आ रही बस ट्रेलर में जा घुसी. हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस का अगला हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में करीब 45 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
ADVERTISEMENT