अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम? सीकर, सिरोही समेत इन जिलों में बढ़ी ठंड

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून (Monsoon) के विदा लेने के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. सीकर, सिरोही समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में कमी आई है जिसके चलते लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. अधिकतर इलाकों में लोगों ने रात को पंखे-कूलर भी चलाना बंद कर दिया है […]

अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम? सीकर, सिरोही समेत इन जिलों में बढ़ी ठंड

अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम? सीकर, सिरोही समेत इन जिलों में बढ़ी ठंड

राजस्थान तक

• 02:30 AM • 06 Oct 2023

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून (Monsoon) के विदा लेने के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. सीकर, सिरोही समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में कमी आई है जिसके चलते लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. अधिकतर इलाकों में लोगों ने रात को पंखे-कूलर भी चलाना बंद कर दिया है और हल्के गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं. मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों में बारिश को लेकर भी अपना पूर्वानुमान बताया है.

Read more!

जयपुर मौसम केंद्र ने 5 से 9 अक्टूबर के बीच प्रदेश में किसी भी जिले में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 5 से 11 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.  

सीकर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के नीचे पहुंचा

मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट देखे तो बीते दिन प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले में (14.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.5, फतेहपुर में 16.6, करौली में 17.1, संगरिया में 17.7 और भीलवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा जैसलमेर में (40 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.

अगले एक हफ्ते तक जयपुर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो 5 से 11 अक्टूबर तक जयपुर का आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 5 से 11 अक्टूबर के दौरान यह 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

अगले 2-3 महीने यहां हो सकती है अच्छी बारिश

मौसम विभाग ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच में पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से में औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. अनुमान के मुताबिक अगले 2-3 महीने यानी दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में औसत या औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच पश्चिमी राजस्थान में होगी बारिश, जानें डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp