पेपर लीक से आहत पूर्व IPS ऑफिसर ने बनाया संगठन, युवाओं की मदद को लेकर किया ये दावा

Former IPS officer formed organization for youths: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कई रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारी राजनीतिक पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. लेकिन इसी बीच हाल में रिटायर्ड हुए एक IPS ऑफिसर ने एक संगठन बनाया है. उनका दावा है कि इसके जरिए वह […]

पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आहत पूर्व ACB DG ने बनाया संगठन, उठाएंगे युवाओं की आवाज

पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आहत पूर्व ACB DG ने बनाया संगठन, उठाएंगे युवाओं की आवाज

विशाल शर्मा

• 11:50 AM • 26 Aug 2023

follow google news

Former IPS officer formed organization for youths: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कई रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारी राजनीतिक पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. लेकिन इसी बीच हाल में रिटायर्ड हुए एक IPS ऑफिसर ने एक संगठन बनाया है. उनका दावा है कि इसके जरिए वह पेपर लीक और भ्रष्टाचार से जुड़े मसलों पर युवाओं की आवाज उठाएंगे.

Read more!

दरअसल, पूर्व आईपीएस अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान के पूर्व DG बीएल सोनी ने ‘युवा जागृति मंच’ बनाकर युवाओं को न्याय दिलाने की पहल की है. चुनावी साल में इस तरह का संगठन बनाने को लेकर ‘राजस्थान तक’ से खास बातचीत में पूर्व IPS बीएल सोनी ने बताया कि उनका दूर-दूर तक राजनीति में आने का अभी कोई इरादा नहीं है.

‘अपराधी को बचाने के लिए कई लोग आते थे लेकिन पीड़ित के लिए नहीं’

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि मैंने बस युवाओं की मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं. जब मैं सेवा में था तो अपराधी को बचाने के लिए कई लोग और फोन कॉल्स मेरे पास आते थे, लेकिन कोई भी पीड़ित की सहायता और उसे न्याय दिलाने के लिए नहीं बोलता था. जबकि सहानुभूति तो पीड़ित के साथ होनी चाहिए. इस बात का मुझे हमेशा रंज है इसलिए मैंने युवाओं की मदद के लिए युवा जागृति मंच बनाया है.

पेपर लीक को रोकने के लिए सिस्टम को सुधारने की जरूरत: बीएल सोनी

बीएल सोनी ने कहा कि वह पेपर लीक से बहुत आहत हुए है. इससे सालों तक तैयारी करने वाले युवाओं के भविष्य को उजाड़ा गया. पूरा सिस्टम इसका जिम्मेदार है और उसको सुधारने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि ACB में DG के पद पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े ट्रैप किए लेकिन कई जगह राजनीतिक दखल अंदाजी भी रहती थी. लेकिन अब इस मंच के जरिए हम युवाओं की काउसलिंग करेंगे और उनकी मदद की जाएगी.

तिरंगे को बताया सबसे बड़ी प्रेरणा

एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व DG बीएल सोनी ने बताया कि वह संगठन के लिए किसी भी तरह का वित्तीय सहयोग किसी से भी नहीं लेंगे. हालांकि कोई भी आकर युवाओं के लिए सेमिनार कर सकता है. उन्होंने बताया कि “शुरू से देश भक्ति का जज्बा रहा और देश है तो सबकुछ है. प्रलोभन सबके जीवन में आते हैं, लेकिन जब तिरंगे की शपथ याद आती है तो कोई भी ऑफर हवा में उड़ जाता है. सबसे बड़ा मोटिवेटर तो तिरंगा है.”

यह भी पढ़ें: कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को CM गहलोत ने क्या कहा, आलोक राज ने खुद किया खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp