कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. मां के अंतिम संस्कार के दौरान दो भाइयों में मां के चांदी के कड़े को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो एक बेटा मां की चिता पर लेट गया और हंगामा करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने यह पूरा वाक्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
यह मामला विराटनगर के लीलो का बास की ढाणी का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला का निधन हुआ था. अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उसके बेटों के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला तब और शर्मनाक हो गया. जब श्मशान में एक बेटा चिता पर ही बैठ गया और चिता पर लेट गया. बेटे ने कहा कि जब तक उसे मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाएंगे, वो अंतिम संस्कार नहीं होने देगा. स्थानीय ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने काफी देर तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटे की जिद के आगे किसी की एक न चली.
अंतिम संस्कार में गंभीर असहजता पैदा हुई
यह ‘ड्रामा’ काफी देर तक चला, जिससे न सिर्फ गांव की शांति भंग हुई, बल्कि मां के अंतिम संस्कार में भी गंभीर असहजता पैदा हो गई. कुछ देर बाद में जैसे तैसे मामले को शांत कराकर बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए लोगों ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT