IAS टीना डाबी ने सतीश पूनिया के सामने 7 सेकेंड में 5 बार झुकाया सिर, फिर BJP लीडर ने कही ये बात, देखें Video

कलेक्टर टीना डाबी के धाकड़ अंदाज और काम करने के यूनीक तरीके को पसंद करने वाले उनके फैन्स में से कुड को उनका ये जेस्चर भा नहीं रहा है. हालांकि वीडियो का अच्छा पहलू ये है कि सतीश पूनिया आईएएस टीना डाबी की तरीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

NewsTak

तस्वीर: सोशल मीडया से.

News Tak Desk

24 Oct 2024 (अपडेटेड: 24 Oct 2024, 07:51 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राजस्थान के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया अपने जन्मदिन पर पहुंचे बाड़मेर.

point

पूनिया ने नवजात बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का संकल्प लिया.

राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी अब अपने यूनीक काम से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज पर तारीफों के पुल बांधे जाते हैं. वहीं उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायारल हो रहा है. इस वीडियो में वो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के सामने महज 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाते दिख रही हैं. 

Read more!

कलेक्टर टीना डाबी के धाकड़ अंदाज और काम करने के यूनीक तरीके को पसंद करने वाले उनके फैन्स में से कुड को उनका ये जेस्चर भा नहीं रहा है. हालांकि वीडियो का अच्छा पहलू ये है कि सतीश पूनिया आईएएस टीना डाबी की तरीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

IAS का इस तरह सिर झुकाना फैन्स को नागवार गुजरा

इधर सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ फैन्स का कहना है कि 'किसी पॉलिटिशियन के आगे यूं एक IAS का झुकना शोभा नहीं देता है. वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा 'अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच ऐसा माहौल हो तो विकास अच्छा होता है.' इस वीडियो को पॉजिटिव और निगेटिव दोनों नजरिए से यूजर देख रहे हैं. 

सतीश पूनिया ने क्या कहा कि सभी हंस पड़े

बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने टीना डाबी से रूबरू होते हुए कहा कि 'दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा.' इसमें न केवल टीना डाबी मुस्कुराईं बल्कि आसपास के लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. गौरतलब है कि सतीश पूनिया अपने जन्मदिन पर बाड़मेर पहुंचे और सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें: 

IAS टीना डाबी ने SPA सेंटर पर मारी रेड तो सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे रिएक्शन
 

    follow google newsfollow whatsapp