दौसा में किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'कौन CM नहीं बनना चाहता, अगर कन्हैया लाल हारा तो मंत्री पद त्याग दूंगा' 

Lok Sabha Election: राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले इस्तीफा देने की बात कहते दिखाई दिए. इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान महुआ में मीणा समाज के पंचों के सामने पद त्याग की बात कह चुके हैं. 

दौसा में किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'कौन CM नहीं बनना चाहता, अगर कन्हैया लाल हारा तो मंत्री पद त्याग दूंगा' 
दौसा में किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'कौन CM नहीं बनना चाहता, अगर कन्हैया लाल हारा तो मंत्री पद त्याग दूंगा' 

Sandeep Mina

• 01:15 PM • 06 May 2024

follow google news

Lok Sabha Election: राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले इस्तीफा देने की बात कहते दिखाई दिए. इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान महुआ में मीणा समाज के पंचों के सामने पद त्याग की बात कह चुके हैं. 

Read more!

अब ताजा मामला दौसा जिले के सिकराय उपखंड में स्थित नांदरी गांव का है, जहां पर कुछ दिन पहले एक महिला की हत्या के आरोपी के घरों में ग्रामीणों ने आगजनी तोड़  फोड़ कर दी थी. इसके बाद कुछ परिवारों ने गांव से पलायन कर दिया था. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी के चार विधायकों के साथ नांदरी गांव पहुंचे और रात में नांदरी गांव में ही रुके. इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने नांदरी गांव के आसपास के कई गांव के पंच पटेल को इकट्ठा किया और उन्हें संबोधित किया. 

दौसा से कन्हैया लाल मीणा चुनाव हार जाता है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा

इस दौरान भी काफी नाराज दिखे और कहा कि आपने मेरी बात मन नहीं है फिर भी मैं आया हूं. उन्होंने कहा अगर दौसा से कन्हैया लाल मीणा चुनाव हार जाता है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा. मुझे धोखा मिलता रहा है लेकिन मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा काफी गुस्से में भी दिखाई दिए. 

कौन नहीं बनना चाहता सीएम!

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री कौन नहीं बनना चाहता लेकिन मैं फिर भी कहा कि कन्हैया लाल मीणा चुनाव नहीं जीत तो मंत्री पद त्याग दूंगा लेकिन आपका हृदय पर कोई फर्क पड़ा नहीं पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पार्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और कन्हैया लाल मीणा से वादा किया था. अगर वह हारा तो मैं उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा चाहे मेरी शहीदी हो जाए मुझे सड़क पर खड़ा रहना पड़ जाए. राजस्थान में दोनों चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर तूफान आने की संभावना है. लोग यह मानने लगे हैं कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजस्थान में बीजेपी में बड़ा बवंडर आने वाला है.
 

    follow google newsfollow whatsapp