ED Raids In Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर समेत 7 जगहों पर छापेमारी की. पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण के मुंह खोलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodniya) के अलावा उनके रिश्तेदार अशोक जैन व अन्य के ठिकानों पर यह कार्रवाई हुई. ये सभी छापेमारी सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले को लेकर की गई थी.
ADVERTISEMENT
शनिवार को ईडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया कि इस छापेमारी में उन्हें पेपर लीक से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. इसके साथ ही ईडी को इन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान विभिन्न संपत्तियों के विक्रय पत्रों की प्रतिया, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 24 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ.
खोड़निया से ईडी ने क्या पूछा?
ईडी की कार्रवाई पर बात करते हुए दिनेश खोड़निया ने बताया था- “ED अधिकारियों ने पूछा था कि आपने बाबूलाल कटारा की नियुक्ति कैसे करवाई? तो हमने यही कहा कि मैं कैसे अपॉइंटमेंट करवा सकता हूं. राजनीतिक क्षेत्र का आदमी है तो कोई RPSC की सिफारिश के लिए आता है तो कोई बोर्ड मेम्बर बनवाने का कहकर आता है. कटारा के लिए सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि कई विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों ने सिफारिश की थी. ये मानना या नहीं मानना ऊपर वालों का काम है.”
किरोड़ी पर 500 करोड़ की मानहानि का करेंगे दावा
खोड़निया ने कहा कि वह कार्रवाई के बाद से किरोड़ी लाल मीणा को फोन कर रहे हैं मगर वो फोन नहीं उठा रहे. वे कल जयपुर जाकर उनसे मुलाकात करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि इस कार्रवाई से उन्हें, उनके परिवार एवं दोस्तों की छवि को ठेस पहुंची है, ऐसे में वह किरोड़ीलाल मीणा पर 500 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करेंगे. गौरतबल है कि किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को जयपुर स्थित गणपति प्लाजा के लॉकर में करोड़ों रुपये काला धन होने का दावा करते हुए धरने पर बैठ गए थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: 7 पिस्टल और 82 कारतूस लेकर पहुंचे शार्प शूटर, इन लोगों को बनाने वाले थे निशाना
ADVERTISEMENT