Bloody conflict between two groups in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में खेत की बुवाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच लाठी और पत्थर जंग देखने को मिली. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. खूनी संघर्ष की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जिसने घायलों को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन यहां भी मामला शांत नही हुआ और अस्पताल में भी पुलिस के सामने दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस को बीच-बचाव कर अस्पताल में मामले को शांत कराना पड़ा.
ADVERTISEMENT
राजाखेड़ा अस्पताल से दूसरे पक्ष के चार घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कराया. घायलों का राजाखेड़ा और धौलपुर के सरकारी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के सिकरौदा गांव में खेत में फसल की बुवाई को लेकर दो पक्षों में यह खूनी संघर्ष हो गया. अस्पताल में पुलिस के सामने हो रही मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक पक्ष के रामहरी निवासी सिकरौदा ने रिपोर्ट दी कि उनके खातेदारी के खेत में श्रीनिवास, धीरेंद्र, धर्मा, भूरा, कन्हैया, प्रकाश, गुड्डू, रिंकू, संदीप समेत अन्य लोगो ने उनको फसल की बुवाई करने से रोका. जब उन्होंने खेत में फसल की बुवाई शुरू कि तो सभी आरोपी हाथों में फाबड़ा, कुल्हाड़ी, लाठी और डंडा से लैस होकर आए और उस पर हमला बोल दिय.
वहीं, दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र पुत्र श्रीनिवास की शिकायत है कि उसकी बहन जब सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी बहन के साथ अश्लील हरकत कर मारपीट कर दी. उसकी चीख पुकार सुन कर उसका भाई कन्हैया और रिंकू उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. रिपोर्ट में बताया हैं कि मारपीट की घटना के बाद जब वह उपचार कराने के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो आरोपी पक्ष के लोगों ने अस्पताल में भी उनके साथ मारपीट कर दी.
ADVERTISEMENT