मोदी के सामने गहलोत ने इशारे-इशारे में दिखा दिया आइना! बोले- गुजरात से आगे है राजस्थान

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को इशारों-इशारों में कई संदेश दिए. नाथद्वारा में कार्यक्रम के दौरान मोदी की मौजूदगी में गहलोत ने सभा को संबोधित किया. जब गहलोत भाषण देने लगे तो सभा स्थल पर मोदी-मोदी के लगे नारे. नारेबाजी ऐसी हुई कि खुद मोदी को इशारा करके मना करना पड़ा. […]

NewsTak

राजस्थान तक

10 May 2023 (अपडेटेड: 10 May 2023, 09:55 AM)

follow google news

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को इशारों-इशारों में कई संदेश दिए. नाथद्वारा में कार्यक्रम के दौरान मोदी की मौजूदगी में गहलोत ने सभा को संबोधित किया. जब गहलोत भाषण देने लगे तो सभा स्थल पर मोदी-मोदी के लगे नारे. नारेबाजी ऐसी हुई कि खुद मोदी को इशारा करके मना करना पड़ा. गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि 4 नेशनल हाइवे के लोकार्पण और रेलवे के शिलान्यास करने के लिए उपस्थित हुए हैं. राजस्थान भू-भाग की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है.

Read more!

उन्होंने कहा कि राजस्थान की योजनाओं में हम लोग पानी पहुंचाते हैं. बिजली पहुंचाते हैं, जिसका खर्च भी काफी ज्यादा होता है. सड़के हमारी शानदार हैं. पहले गुजरात से मुकाबला करते थे तो लगता है कि हम पीछे हैं, लेकिन हम आगे निकल चुके हैं.

उन्होंने कहा कि यूनीगेड पॉलिसी बनने के बाद राजस्थान में चारों ओर ब्रॉडगेज बन गया. आज तीन और जगह आप शिलान्यास करेंगे. अब हम जानते हैं कि इससे प्रदेश का विकास होगा. विकास के बारे में आंध्र के बाद राजस्थान नंबर 2 पर है. मैं नहीं चाहूंगा कि लंबी-चौड़ी आपके सामने मांगे रखूं. इस दौरान रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेलवे लाइन की मांग करते हुए कहा कि और भी 3-4 काम हैं, जिसको मैं लिखकर भेजूंगा.

मोदी के सामने अपनी सरकार की योजना जमकर किया बखान
मैं चाहूंगा कि आप यहां पधारे हो तो आपकी उपस्थिति का लाभ लेकर मांग करूं. मैं समझता हूं कि सड़क, कम्युनिकेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईआरसीपी के लिए मांग रखूं. मैं चाहूंगा कि आपने दौसा में ईआरसीपी को लेकर जो कहा था, उसका एग्जामिन कराएं. आप उसी भावना से आगे बढ़ाएं और पीने का पानी लोगों को मिले तो उसमें आपकी भूमिका मिले. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार का काम याद दिलाते हुए कहा कि हमने राइट टू हेल्थ हमने कानून पास किया है और 25 लाख का बीमा दिया है. उसका शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है.

पीएम को याद दिलाई मॉब लिंचिग की घटना
आपने उज्जवला योजना लागू की थी. अब सिलेंडर की कास्ट बढ़ गई. हम उज्जवला योजना के लाभार्थी को 500 में सिलेंडर दे रहे हैं. इस पर आप विचार कर सकते हैं. लोकतंत्र में विचारधारा की लड़ाई है. सबको अधिकार है आपनी बात कहने का. फिर भी सभी पार्टियों के लोग एक मंच पर हैं ये खूबसूरत नजारा है. उन्होंने कहा कि एक बार मॉब लिंचिंग हुई थी तो पीएम मोदी का स्टेटमेंट आया कि ये एंटी-सोशल हैं. ये अच्छा लगा. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. साथ ही कहा कि पक्ष-विपक्ष मिलकर सेवा करेंगे तो मजबूती मिलेगी.

यहां सुनिए सीएम अशोक गहलोत का पूरा भाषण

    follow google newsfollow whatsapp