Tatkal Ticket Booking OTP Rule: काउंटर से ले रहे हैं तत्काल टिकट तो जान लें भारतीय रेलवे का ये नया नियम

Railway Tatkal Booking OTP Rule : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करते हुए अब काउंटर बुकिंग पर भी OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. यह नया नियम फर्जीवाड़े और दलालों पर लगाम लगाने के लिए लागू किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट राजधानी एक्सप्रेस से शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू किया जाएगा.

Tatkal Ticket Booking OTP Rule
Tatkal Ticket Booking OTP Rule

चेतन गुर्जर

follow google news

Indian Railway Tatkal Ticket Booking New Rules: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत अब  टिकट बुकिंग सिस्टम को और पारदर्शिता बनाने और फर्जीवाड़े पर लगाम लागने मिलने की बात कही गई है. इस नए नियम के तहत अब काउंटर से तत्काल टिकट लेने पर भी यात्री के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिससे उसे टिकट बुक करने वाले को बताना होगा. इसके बाद ही यात्री का टिक्ट बुक हो पाएगा. इस नए नियम का ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोटा मंडल से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में आज से शुरू हो गया है. इसके बाद रेलवे इसे जल्द ही देशभर की सभी ट्रेनों के स्टेशन पर लागू करेगा.

Read more!

अब काउंटर टिकट पर भी आएगा OTP

आपकों बता दें कि 17 नवंबर 2025 से  रेलवे ने आरक्षण काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग (तत्काल विंडो टिकट) पर के लिए OTP-आधारित सिस्टम काे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. ऐसे में कुछ ही समय बाद इसे 52 ट्रेनों तक बढ़ा दिया गया. इस प्रक्रिया के दौरान  टिकट फॉर्म पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब इसे सिस्टम में डाल कर वेरिफाई होगा. यात्री को इसके बाद ही टिकट जारी किया जाएगा है. कहा जा रहा है कि इस नए नियम से दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

पहले ऑनलाइन में लागू हुई थी ये व्यवस्था

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने जुलाई 2025 के महीने में ऑनलाइन माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन लागू किया था. फिर  इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी आरक्षित टिकटों की पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग पर OTP को अनिवार्य कर दिया था. टिकट बुकिंग में हुए इन बदलावों को यात्रियों ने सकारात्मक रूप में लिया था. वहीं, रेलवे का कहना था कि इससे टिकटिंग सिस्टम और ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हुआ.

जल्द सभी ट्रेनों पर लागू होगा सिस्टम

इस नए नियम पर बाेलते हुए रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि OTP वेरिफिकेशन सिस्टम को विस्तार देने की पूरी तैयारी है. जल्द ही इसे सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा. रेलवे का मानना है कि इससे तत्काल कोटे का दुरुपयोग कम होगा और असली यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी. हालांकि, इस नई व्यवस्था के शुरू होने से टिकट की प्रक्रिया में  थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन रेलवे का दावा है कि इससे यात्रियों को फायदा ही मिलेगा. खासकर उनको जिनको तत्काल टिकट की वास्तविक जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Biz Deal: दिसंबर में SUV खरीदने का बढ़िया मौका! इन कारों पर मिल रही 3 लाख तक की बंपर छूट

    follow google news