Barmer: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीती रात दो घुसपैठियों को मार गिराया है. घटना के बाद बीएसएफ समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर के एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मृतक घुसपैठियों के पास से हेरोइन के 3 पैकेट मिले हैं. मंगलवार शाम दोनों घुसपैठियों के शव बाड़मेर लाए गए हैं. बीएसएफ ने भारी पुलिस सुरक्षा में दोनों के शवों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि आलाधिकारी दोनों के पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई में जुटे हैं. फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन शवों को पाक भेजा जाएगा या बीएसएफ कुछ अन्य कार्रवाई करेगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल, सोमवार रात को करीब 9:00 बजे के आसपास पाक सीमा से दो घुसपैठियों ने भारत में प्रवेश करने की हिमाकत की. इसकी भनक लगने पर बीएसएफ जवानों ने दोनों को चेतावनी देते हुए ललकारा. लेकिन, दोनों ने बीएसएफ जवानों की चेतावनी को नजरंदाज कर दिया और भारत की सीमा में प्रवेश करने लगे. ऐसे में बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दोनों को मार गिरा दिया. जैसे ही यह जानकारी बीएसएफ के आलाधिकारियों तक पहुंची तो बीएसएफ के आलाधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों के कब्जे से हेरोइन के 3 पैकेट्स बरामद किए गए हैं.
इसके बाद बीएसएफ ने सीमा की तारबंदी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया. वहीं बीती रात से लगातार मंगलवार शाम होने तक बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करती रही. आखिरकार मंगलवार रात को दोनों घुसपैठियों के शवों को बीएसएफ की एंबुलेंस से बाड़मेर लाया गया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, लेकिन, बीएसएफ की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर इन शवों को लेकर अग्रिम क्या कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी कागजी कार्रवाई में जूते हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
सीमा पार से कई बार आ चुकी है हेरोइन की खेप
आपको बता दें कि बाड़मेर जिले से लगती पाकिस्तान की सीमा से कई बार हेरोइन की खेप लाई जा चुकी है. पाक में रहने वाले तस्कर सीमावर्ती इलाके के लोगों को रुपए का लालच देकर अपने झांसे में फंसाते रहे हैं और उन्हीं के मार्फत हेरोइन राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों राज्यों में भी सप्लाई होती रही है.
पिछले कुछ महीनों में एटीएस और पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों के तस्करों के साथ पंजाब के तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. लेकिन इस बार जिस तरीके से दो घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की तो बीएसएफ के जवानों ने दोनों को मार गिरा दिया है. लेकिन, अब इस पूरे मामले को लेकर बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन घुसपैठियों का पाक और भारत के सीमावर्ती इलाकों के किन लोगों से संपर्क था. वहीं इनका भारत की सीमा में प्रवेश का मंसूबा हेरोइन तस्करी था या कुछ और?
ADVERTISEMENT