जयपुर में 11 युवतियों की शादी के लिए 1900 युवकों ने दिया इंटरव्यू, भजनलाल सरकार ने चेक किया दूल्हों का बैकग्राउंड

Rajasthan: राजस्थान में शादी का एक अनोखा आयोजन चर्चाओं में हैं. यहां महिला सदन में रहने वाली युवतियों की शादी के लिए युवकों को इंटरव्यू देना पड़ता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हाल ही में 11 युवतियों की शादी के लिए यह प्रक्रिया पूरी की.

jaipur
प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूज तक

• 03:31 PM • 04 Jul 2025

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में शादी का एक अनोखा आयोजन चर्चाओं में हैं. यहां महिला सदन में रहने वाली युवतियों की शादी के लिए युवकों को इंटरव्यू देना पड़ता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हाल ही में 11 युवतियों की शादी के लिए यह प्रक्रिया पूरी की. इसके लिए 1900 से ज्यादा युवकों ने आवेदन किया था. 

Read more!

क्या है महिला सदन?

राज्य के कई जिलों में महिला सदन संचालित किए जाते हैं. यहां निर्वासित, उत्पीड़ित और उपेक्षित बालिकाएं रहती हैं. जब ये बालिकाएं बालिग हो जाती हैं, तो सरकार उनके विवाह का आयोजन करती है. इसके लिए योग्य वर की तलाश में आवेदन मांगे जाते हैं. फिर इंटरव्यू के बाद रिश्ता तय होता है.

1900 में से चुने गए 11 युवक

इस बार 11 युवतियों की शादी के लिए 1900 से ज्यादा युवकों ने आवेदन किया. विभाग ने सभी आवेदकों का सख्ती से मूल्यांकन किया. कमेटी ने युवकों के घर जाकर उनके काम, व्यवसाय और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की. पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई गई. इसके बाद चयनित युवकों को युवतियों से मिलवाया गया. युवतियों की सहमति के बाद 11 रिश्ते तय किए गए. इनमें 6 युवक जयपुर, 2 डीडवाना-कुचामन और 3 झुंझुनूं, कोटा व बारां से हैं.

मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

यह विवाह समारोह खास होने वाला है. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे. यह आयोजन न केवल युवतियों के जीवन को नई दिशा देगा, बल्कि सामाजिक समावेश का संदेश भी देगा.

100 से ज्यादा शादियां करा चुकी है सरकार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अब तक 100 से ज्यादा युवतियों की शादी करा चुका है. महिला सदन में पुलिस, कोर्ट, सामाजिक कार्यकर्ताओं या महिलाओं के आवेदन पर प्रवेश दिया जाता है. इनके पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार यह कदम उठाती है.
 

    follow google newsfollow whatsapp