ACB ने अपने ही विभाग के ASP जगराम मीणा को ₹40 लाख कैश के साथ दबोचा, दो बार यूं दे चुका था चकमा!

Jaipur: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपने ही एक अधिकारी को रिश्वतखोरी और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. ACB ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) जगराम मीणा को जयपुर से ₹9.35 लाख नकद के साथ पकड़ा है.

asp jagaram meena
asp jagaram meena

न्यूज तक

• 11:46 AM • 28 Jun 2025

follow google news

Jaipur: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपने ही एक अधिकारी को रिश्वतखोरी और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. ACB ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) जगराम मीणा को जयपुर से ₹9.35 लाख नकद के साथ पकड़ा है. उनके घर से ₹40 लाख से अधिक कैश, लाखों की ज्वेलरी और महंगी विदेशी शराब भी मिली है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार, 27 जून को ACB ने ACB में तैनात ASP जगराम मीणा को जयपुर के शिवदासपुरा से गिरफ्तार किया है, एसीबी को उनकी कार से ₹9.35 लाख कैश बरामद हुए. इसके बाद जगतपुरा, जयपुर स्थित उनके घर पर देर रात तक चली तलाशी में ₹40 लाख 50 हजार रुपए और मिले. जांच में पता चला है कि भीलवाड़ा से ट्रांसफर होने के बाद भी मीणा 'बंधी' यानी वसूली की रकम ले रहा था.

महंगी शराब का शौक और मिनी बार

ACB सूत्रों के मुताबिक, जगराम मीणा महंगी शराब का शौकीन है. उसने अपने घर पर ही एक मिनी बार बना रखा था, जहां से बड़ी संख्या में महंगी शराब की बोतलें मिली हैं. रुपयों की गिनती के लिए ACB अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी थी.

पुलिस और अन्य विभागों से वसूली

जगराम मीणा भीलवाड़ा की ACB चौकी पर तैनात था और उसका दो दिन पहले ही झालावाड़ ट्रांसफर हुआ था. उस पर परिवहन, खनन, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से वसूली का आरोप है.

दो बार ACB को दे चुका था चकमा

यह पहली बार नहीं है जब जगराम मीणा ACB के रडार पर आया है. वह पहले भी दो बार ट्रैप होते-होते बचा है. एक बार वह झालावाड़ में पैसे छोड़कर जयपुर आ गया था, और दूसरी बार उसने कार बदल ली थी, जिससे वह पकड़ में नहीं आया. ACB को जानकारी मिली थी कि जगराम जब भी वसूली का पैसा लेकर आता था, तो अपनी कार खुद चलाकर आता था, जबकि आमतौर पर वह सरकारी गाड़ी और ड्राइवर के साथ आता था.

आगे की कार्रवाई

आज इस मामले को लेकर ACB गृह विभाग को जगराम मीणा के बारे में जानकारी देगी. जिसके बाद उन्हें APO या सस्पेंड करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले 19 मई को भी ACB ने ASP सुरेंद्र शर्मा को जयपुर से रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

    follow google newsfollow whatsapp