जयपुरः हथियारों से लैस होकर गाड़ियों से उतरे बदमाश, होटल में मचाया तांडव, CCTV में कैद वारदात

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक होटल के भीतर बदमाशों का आंतक देखने को मिला. जहां लाठी-डंडो और चाक़ू-तलवारों से लैस करीब 10 नकाबपोश गुंडों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ कर कोहराम मचाया. यहीं नहीं, होटल कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वही होटल में रुक यात्रियों को भी भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. […]

NewsTak

विशाल शर्मा

follow google news

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक होटल के भीतर बदमाशों का आंतक देखने को मिला. जहां लाठी-डंडो और चाक़ू-तलवारों से लैस करीब 10 नकाबपोश गुंडों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ कर कोहराम मचाया. यहीं नहीं, होटल कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वही होटल में रुक यात्रियों को भी भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. इस पूरी घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Read more!

जानकारी के अनुसार जयपुर के जगतपुरा के वीआईटी रोड़ स्थित होटल-7 नाईट की यह घटना है. जहां बीते शुक्रवार को देर रात करीब 11 बजे होटल के स्वागत काउंटर पर कर्मचारी आशीष और बनवारी बैठे थे. तभी गाड़ियों में सवार होकर 10 के करीब बदमाशों फ़िल्मी स्टाइल में होटल के आगे रुके और गाड़ियों से धारदार हथियार निकालकर हाथों में लहराते हुए होटल की तरफ भागे. कोई कुछ समझ पाता तब तक होटल के ऊपर उन्होंने हमला कर दिया. जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ की और जो मिला लेपटॉप, एलईडी, कांच के दरवाज़े उसे स्वाहा कर दिया.

यहीं नहीं बीच बचाव करने पहुंचे होटल कर्मचारियों के साथ भी जमकर मारपीट की. इसके बाद जैसे तैसे कर्मचारियों ने किचन में छुपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद बदमाश धमकी देकर फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद होटल में मौजूद यात्रियों की सांसे भी एकबारगी अटक गया. घटना के बाद होटल मालिक राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और रामनगरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और संदिग्धो की तलाश कर रही है.

यहां देखिए पूरा वीडियो

    follow google news