राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार यानी 23 अक्टूबर की दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से लगातार तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.
ADVERTISEMENT
इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार में सवार पुलकित पारिक और उसकी दोस्त सुरभि घायल हो गए. हादसे के बाद जब लोगों ने ऑडी चालक को रोका तो उसने घायलों से मारपीट करना और उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया.
मिली जानकारी का अनुसार यह घटना एनआरआई सर्किल, प्रतापनगर थाना क्षेत्र की है. घायल पुलकित पारिक ने बताया कि वह अपनी दोस्त सुरभि के साथ उसके भाई के इलाज के लिए ठाकुरिया हॉस्पिटल ब्लड लेकर जा रहे थे.
दोपहर लगभग 2:11 बजे, पीछे से आई तेज रफ्तार ऑडी कार ने उनकी स्विफ्ट को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑडी के एयरबैग खुल गए और स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद जब पुलकित ने कार रोकी तो ऑडी से उतरा युवक गुस्से में आ गया. उसने खुद को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का बेटा बताते हुए कहा, “तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, गाड़ी तुम्हारी ठीक करवा देंगे.”
साथी ने बढ़ाया झगड़ा
पुलकित का आरोप है कि उसके दो साथी भी कार में मौजूद थे, जिन्होंने झगड़ा बढ़ा दिया. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस न तो उन्हें अस्पताल ले गई और न ही तुरंत कार्रवाई की. यहां तक कि एफआईआर दर्ज करने में 5 घंटे की देरी की गई.
फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ऑडी चलाने वाला युवक नाबालिग था या नहीं.
ये भी पढ़ें: "आंख मारी और भद्दी टिप्पणी की…” भीलवाड़ा के CNG पंप पर हुए थप्पड़ विवाद पर बोलीं SDM की पत्नी
ADVERTISEMENT