बीजेपी सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा हमला! डोटासरा नें नए सीएम को दे डाली नसीहत

Govind singh dotasara: सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में प्रदर्शन किया. जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में विधायक, विधायक प्रत्याशी और पदाधिकारियों ने विरोध जताया. वही, मीडिया से रूबरू होते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज देश में प्रजातंत्र […]

NewsTak

विशाल शर्मा

• 09:58 AM • 22 Dec 2023

follow google news

Govind singh dotasara: सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में प्रदर्शन किया. जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में विधायक, विधायक प्रत्याशी और पदाधिकारियों ने विरोध जताया. वही, मीडिया से रूबरू होते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज देश में प्रजातंत्र की हत्या हो रही है और ना ही किसी को बोलने की आजादी है. चुने हुए सांसदों को अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठाने का अधिकार नहीं बचा है. हमारे चुने हुए 146 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किया गया और प्रतिपक्ष को डराया जा रहा है. सांसदों को निलंबित करना यह आपातकाल नहीं है तो क्या है?

Read more!

उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध मारी हो गई लेकिन बीजेपी कुछ नहीं बोल रही. देश का चुना हुआ जनप्रतिनिधि जब सवाल नहीं करेगा तो आम जनता का क्या होगा. इसको लेकर इंडिया एलायंस के सभी दल आज विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

कांग्रेस में 1 तो इनके यहां 16-17 आलाकमान

वहीं, डोटासरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा “सीएम साहब मोदी के नक्शे कदम पर मत चलो, आपको राजस्थान की जनता ने वोट दिए है. आप राजस्थान की जनता के लिए करो काम, दिल्ली के चक्कर मत लगाओ. कांग्रेस में आलाकमान एक है, लेकिन इनके यहां 16-17 आलाकमान है.” पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मौका दिया है तो जनता के लिए काम कीजिए. तानाशाह रवैए से मुख्यमंत्री को दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री बना दिए, लेकिन विभाग नहीं दिए हैं. बीजेपी तो 100 दिन में कार्य योजना बनाने के दावे कर रही है. उनके दावे, महज दावे ही रह जाएंगे.

    follow google newsfollow whatsapp