जयपुर में 13 लोगों की जान लेने वाले डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद से फरार चल रहे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपी बार-बार यही कहता रहा- मुझसे गलती हो गई, मुझे बचा लो.
ADVERTISEMENT
DCP (West) हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. शुरुआत में गफलत हो गई थी.पहले 14 लोगों के मरने की जानकारी दी गई थी.
पुलिस जांच में पता चला कि कल्याण अलंकार कंपनी में रोडी मिक्सर मशीन चलाता था. डंपर का नियमित ड्राइवर छुट्टी पर था, इसलिए कंपनी ने 3 नवंबर को उसे ही लोहामंडी प्लांट से बिलौची स्थित क्रैशर तक डंपर लेकर जाने के लिए भेजा था. इसी दौरान हरमाड़ा क्षेत्र में यह खतरनाक हादसा हुआ. mडंपर के पीछे लिखा था- दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।
400 मीटर में 17 गाड़ियां कुचलीं
हादसा कितना भयावह होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेकाबू डंपर ने करीब 400–500 मीटर की दूरी में 17 वाहनों को कुचल डाला. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों के शरीर के अंग अलग हो गए. सड़क पर जगह-जगह खून और शवों के टुकड़े बिखरे थे. हादसे के वक्त डंपर खाली बताया गया है.
घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 7 की हालत गंभीर है और उन्हें SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
डंपर के चालान पेडिंग थे
जिस डंपर (RJ14-GP-8724) से यह नरसंहार हुआ, वह 'अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी' के नाम पर पंजीकृत है. मौत का डंपर चलाने वाला ड्राइवर कल्याण मीणा जयपुर के पावटा का रहने वाला है. दिवाली की छुट्टी के बाद मंगलवार को वह ड्यूटी पर लौटा था और करीब आठ साल से यहां गाड़ी चला रहा था.
जांच में सामने आया है कि जिस डंपर (RJ14-GP-8724) से यह हादसा हुआ, उसपर पहले से ओवरलोडिंग के तीन चालान दर्ज थे, जिनमें से 17,000 रुपए का एक चालान अब तक जमा नहीं हुआ था. इसके बावजूद, यह डंपर लगातार सड़कों पर दौड़ रहा था. वहीं डंपर के पीछे 'दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर' लिखा हुआ था.
हॉस्पिटल में भर्ती है ड्राइवर!
फिलहाल डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है. उस पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच हरमाड़ा एसएचओ उदय सिंह यादव कर रहे हैं. ड्राइवर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT

