Loksabha Election: जयपुर की हॉट सीट पर छिड़ी जंग! जानें भाजपा के इन 14 नेताओं में से किसकी खुलेगी किस्मत?

Jaipur Loksabha Seat: जयपुर की हॉट सीट पर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम दावेदारों के तौर पर सामने आ रहे हैं.

NewsTak

राजस्थान तक

• 08:09 AM • 19 Mar 2024

follow google news

Jaipur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान में कांग्रेस ने 10 और बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. शेष प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है. इस बीच जयपुर की सबसे हॉट सीट पर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. जयपुर शहर से बीजेपी के 14 नेता टिकट की मांग कर रहे हैं जबकि कांग्रेस में 4 दावेदारों की चर्चा है.
 

Read more!

जयपुर शहर लोकसभा सीट से वर्तमान में रामचरण बोहरा सांसद हैं. वह 2014 और 2019 में लगातार 2 बार बीजेपी से सांसद चुने गए थे. इस बार भी उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. इस सीट से बीजेपी के कई अन्य दिग्गज भी दावेदारी जता रहे हैं. इनमें पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव, पंजाबी महासभा के रवि नैय्यर, सुनील कोठारी, मौजूदा विधायक गोपाल शर्मा, पंडित सुरेश मिश्रा, ज्योति खंडेलवाल, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, अशोक लाहोटी, उप महापौर पुनीत कर्णावट, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी के नाम की चर्चा जोरों पर है.

कांग्रेस के इन नेताओं ने पेश की दावेदारी

बीजेपी में दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट बहुत छोटी है. जयपुर शहर से आरआर तिवाड़ी का नाम चर्चाओं में है जो हाल ही में विधानसभा चुनाव हार गए थे. मौजूदा विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और डॉ. महेश जोशी भी जयपुर शहर से टिकट की मांग कर रहे हैं. 

दोनों ही पार्टियां जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी

बीजेपी और कांग्रेस अपनी बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है. ऐसे में जयपुर शहर सीट पर किसे टिकट मिलेगा, इसका भी जल्द ही पता लग जाएगा. यह देखने वाली बात होगी कि बीजेपी मौजदूा सांसद पर ही दोबारा भरोसा जताती है या किसी अन्य नेता पर दांव खेलेगी. वहीं कांग्रेस में भी इस बात की चर्चा है कि वह हारे हुए उम्मीदवारों पर दांव खेलने की बजाय किसी मौजूदा विधायक को टिकट दे सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp