Car runs over girl in Jaipur: होटल के बाहर युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने खुद आया था. इधर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल दो प्रेमी जोड़ो में हुए विवाद के बाद आरोपी मंगेश आरोड़ा ने कार प्रेमिका के साथ कार में सवार होकर दूसरे युवक-युवती पर कार चढ़ा दी. हादसे में युवक बच गया जबकि मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली युवती उमा सुथार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी देकर न्याय की मांग की है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगेश अरोड़ा की उम्र 29 साल है. वह हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले है. वह नौ साल पहले स्नातक की पढ़ाई के लिए जयपुर आया था. ग्रेजुएशन के बाद उसने जयपुर के मानसरोवर के थड़ी मार्केट इलाके में अपनी कपड़े की दुकान शुरू की. वह लैविश लाइफ स्टाइल को जीता था.
ADVERTISEMENT