'या तो मेरी बनो या मौत चुनो'... प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर कर दी हत्या, जयपुर में अवैध संबंधों ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार

जयपुर के मानसरोवर में अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की ढाई साल की बच्ची के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी. शादी से इनकार करने पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी हिमांशु को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जयपुर
जयपुर

विशाल शर्मा

follow google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां प्यार, धोखा और फिर कत्लेआम की एक ऐसी कहानी लिखी गई, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. एक शादीशुदा महिला, जो एक ढाई साल की बच्ची की मां भी थी, अपने ही प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतार दी गई.

Read more!

अवैध संबंधों ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार

यह कहानी नीतू नाम की महिला की है, जो अपने पति और बच्ची के साथ मानसरोवर में किराए के मकान में रहती थी. शादीशुदा होने के बावजूद नीतू का दिल हिमांशु सोलंकी नाम के युवक पर आ गया. दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें होती थीं और छिप-छिपकर मुलाकातों का सिलसिला भी जारी था.

पति को हुआ शक, फिर शुरू हुआ विवाद

नीतू के पति को जब उसके अवैध संबंधों का पता चला, तो घर में अक्सर झगड़े होने लगे. नीतू ने अपने पति को यकीन दिलाने की कोशिश की कि उसका हिमांशु से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन असल में दोनों एक-दूसरे के बिना रहने को तैयार नहीं थे.

5 जनवरी की वो काली सुबह

वारदात 5 जनवरी की सुबह हुई, जब नीतू का पति काम पर निकल गया. मौका देखकर हिमांशु घर के अंदर दाखिल हुआ. घंटों बातचीत के बाद हिमांशु ने नीतू पर दबाव बनाया कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहे और शादी कर ले. जब नीतू ने इससे इनकार किया, तो दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु ने गुस्से में आकर नीतू का गला घोंट दिया.

मासूम बच्ची के सामने वारदात को दिया अंजाम

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब हिमांशु नीतू की जान ले रहा था, उस वक्त उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची वहीं मौजूद थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने कबूला कि नीतू के शादी से इनकार करने पर उसने उसे मार डाला.

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप कांड: प्रियंका मैडम के हुस्न के जाल में फंसे बाड़मेर के रईस, वकील के बाद अब व्यापारी ने सुनाई आपबीती

    follow google news