जयपुर: बुलेट पर रोमांस करने वाले के घर पहुंची पुलिस, पूछताछ में बताया कि ऐसा क्यों किया?

Jaipur News: होली के पर्व पर रंगो में रंगे एक प्रेमी जोड़े का जयपुर की सड़कों पर बुलेट पर रोमांस करने के वायरल वीडियो के बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. जयपुर की यातायात पुलिस ने लापरवाह लड़के की पहचान कर उसकी बुलेट को जब्त कर ली है. साथ ही ट्रैफिक नियमों का […]

NewsTak

विशाल शर्मा

follow google news

Jaipur News: होली के पर्व पर रंगो में रंगे एक प्रेमी जोड़े का जयपुर की सड़कों पर बुलेट पर रोमांस करने के वायरल वीडियो के बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. जयपुर की यातायात पुलिस ने लापरवाह लड़के की पहचान कर उसकी बुलेट को जब्त कर ली है. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपए का चालान भी काटा है.

Read more!

वायरल वीडियो में जिस बुलेट बाइक पर प्रेमी जोड़ा रोमांस रहे थे उसका नंबर ट्रेस किया गया. सामने आया कि बुलेट सांगानेर के रामचंद्रपुरा के रहने वाले हनुमान सहाय के नाम से है. जिसके बाद ट्रैफिक ASI गिरिराज प्रसाद और कॉन्स्टेबल बाबूलाल दोनों हनुमान सहाय के घर तक पहुंचे.

जहां उसी के घर पर वो बुलेट बाइक नजर आई. जिसके बाद यातायात पुलिकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बताया कि, होली पर्व पर उसने शराब पी रखी थी और उसको कुछ नहीं पता यह सब कैसे हो गया. जिसके बाद बाईक के साथ युवक को लेकर थाने पहुंची. जहां 5000 हजार रुपए का चालान भरने के साथ-साथ वाहन को भी जब्त कर लिया गया.

यातायात पुलिस ने 7 मार्च को जवाहर सर्किल पर युवक और युवती दोनों द्वारा बिना हेलमेट लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने के मामले में वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम 1988 और राजस्थान मोटर यान अधिनियम 1990 के अधीन कार्रवाई की. जिसमें 207 एम.वी. एक्ट 1988 के तहत बाईक को जब्त किया गया. साथ ही बिना कागजात, शराब के नशे में बिना हेलमेट लापरवाही करते हुए स्टंट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण उनके खिलाफ धारा 194D, 184, 181 और धारा 207 के तहत उनके खिलाफ शिकंजा कसा. अब 15 दिन बाद चालान संबंधित न्यायालय में पेश किया जायेगा.

बता दे कि होली पर जयपुर के जवाहर सर्किल पर लड़का-लड़की द्वारा चलती बाइक पर आशिकी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें प्रेमी नशे की खुमारी में ड्राइव कर रहा था और बुलेट की टंकी पर उसकी प्रेमिका उल्टा मुंह करके गले में बाहें डाल कर रोमांस करती हुई नजर आई. होली के रंग में रंगा यह प्रेमी जोड़ा यातायात नियमों को जेब में रखकर चल रहा था. जिसके बाद अब यातायात पुलिस ने उसी की जेब से हर्जाना वसूला है.

यहां देखिए प्रेमी जोड़े का वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

    follow google news