जयपुर के RUHS अस्पताल में हाल ही में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया था, जिसमें मरीजों को फल और बिस्किट बांटे गए. यहां तक तो सब ठीक था. लेकन बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने मरीज को 10 रुपये का बिस्किट थमाया, फोटो खिंचवाया और फिर वही बिस्किट वापस भी ले लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
यह सेवा पखवाड़ा श्योपुर मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल सैनी द्वारा कुछ दिनों पहले आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी पदाधिकारियों ने मरीजों की सेवा की, लेकिन एक महिला कार्यकर्ता द्वारा 10 रुपये का बिस्किट और उसका 'फोटो के बाद वापसी' का नजारा अब चर्चा का विषय बन चुका है.
लोग इसे मार्केटिंग स्टंट कह रहे
हालांकि उस महिला मरीज के पास पहले से एक बिस्किट का पैकेट था, फिर भी मरीजों के दर्द और संघर्ष को फोटो के लिए इस्तेमाल करने पर लोग तंज कस रहें है. कई लोग इसे मार्केटिंग स्टंट तक बता रहें है. दरअसल सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के यह भाजपा कार्यकर्ता हैं, जहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आते है और सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं.
वीडियो एडिट करके किया गया वायरल- मंडल अध्यक्ष
मामले को लेकर बीजेपी के श्योपुर मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल सैनी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर 15 दिन की सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसके तहत 23 सितंबर को RUHS अस्पताल में भी मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किया गया था. जहां महिला कार्यकर्ता विनीता जैन ने भी मरीजों को बिस्किट बांटे, लेकिन इसी दौरान एक महिला मरीज ने बिस्किट लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसके पास पहले से एक बिस्किट का पैकेट रखा था. लेकिन विपक्ष ने उनके इस वीडियो को एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जबकि फोटो खिंचवाने जैसा कुछ नहीं था.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में कफ सिरप से मौत, डॉक्टर खुद 8 घंटे बेहोश, ब्लैकलिस्ट दवा मार्केट में कैसे पहुंची?
ADVERTISEMENT