Jaipur Bus Fire accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक और स्लीपर बस में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग की लपटों में घिर गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 10 मजदूरों के आग में झुलसने की खबर है. हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. अब सभी घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जयपुर-दिल्ली हाईवे के टोड़ी गांव के पास से जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन बस से टच हो गई. इसके बाद एक जोरदार धमाके के साथ बस में करंट फैल गया और आग लग गई. बताया जा रहा कि बस में ईंट भट्टे के मजदूर सवार थे. ये सभी यूपी से काम के लिए बस में आए थे. बताया जा रहा है कि बस में 5 गैस से भरे सिलेंडर में रखे हुए थे. वो भी आग की चपेट में आ गए. इससे बस में कई तेज धमाके हुए.
2 मौत,10 झुलस
इस हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 10 मजदूर झुलस गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी हैं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. कुछ देर बाद पुलिस, प्रशासनिक अमला और अग्निशमन विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाला. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस ने क्या बताया?
जानकारी के अनुसार घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां से गंभीर झुलसे 6 लोगों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, बस ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही थी. हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. यहीं नहीं बस में 5 गैस सिलेंडर भी रखें थे. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

