जयपुर में मां ने सिलेंडर लाने को बोला तो भड़क उठा बेटा, पीट-पीटकर मारा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई मौत की ये वजह?

जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी बेटे ने गैस सिलेंडर लाने की बात पर अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे नवीन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

jaipur
jaipur

विशाल शर्मा

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 04:21 PM)

follow google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने मामूली बात पर हुए झगड़े में अपनी मां को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. यह घटना जयपुर के करधनी थाना इलाके की अरुण विहार कॉलोनी में हुई.  पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुई. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया, 55 वर्षीय संतोष देवी अपने पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन सिंह और दो बेटियों के साथ अरुण विहार कॉलोनी में रहती थीं. सोमवार सुबह घर में गैस सिलेंडर खत्म हो गया. संतोष ने अपने बेटे नवीन से नया सिलेंडर लाने को कहा. इस बात पर नवीन भड़क गया और मां से वाई-फाई कनेक्शन को लेकर भी बहस शुरू हो गई.  

विवाद इतना बढ़ा कि नवीन ने गुस्से में अपनी मां पर हमला कर दिया. उसने संतोष देवी की बेरहमी से पिटाई की. बीच-बचाव करने आए पिता और बहनों को भी नवीन ने नहीं बख्शा. पिटाई के बाद संतोष देवी की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं. परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

पोस्टमार्टम में मौत की वजह का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, संतोष देवी की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के जेठ ओमपाल सिंह ने नवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.  

नशे की लत में डूबा है आरोपी

प्रारंभिक जांच में पता चला कि नवीन सिंह नशे का आदी है. उसकी शादी 2020 में हुई थी, लेकिन पांच महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. नवीन पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन की नशे की लत और हिंसक व्यवहार के कारण उसकी पत्नी ने घर छोड़ दिया था.  

पुलिस की कार्रवाई और जांच 

घटना की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस क्रूर वारदात से स्तब्ध हैं.  
 

    follow google news