Audi car accident in jaipur: राजधानी जयपुर में सुपर लग्जरी कार के रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 6 युवक-युवतियों में से 3 युवती और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार जयपुर के चाकसू में रिंग रोड पर सोमवार अलसुबह ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से जा भिड़ी. कार सवार सभी युवक और युवतियां अजमेर से जयपुर की तरफ लौट रहे थे. तभी जयपुर के लिए टोंक रोड़ पर उतरते समय 120 की रफ्तार में कार ने ऐसा टर्न लिया कि सबकी जिंदगी संकट में आ गई. जिसके बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से भिड़ते हुए हवा में कुलांचें खाते हुए बिखर गई. हादसे में कार के एयर बैग भी खुले, लेकिन फिर भी जिंदगी के दरवाजे बंद हो गए और 4 जनों का परिवार उजड़ गया.
हादसे की सूचना मिलने के बाद चाकसू, शिवदासपुरा और सांगानेर थानो की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवक-युवतियों को बाहर निकाला.3 युवतियों और एक युवक ने दम तोड़ दिया. बाकी 2 युवकों का जयपुर के ही निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मृतकों का महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है.
ADVERTISEMENT