Jaipur: जयपुर में बैंक लूटने आए हथियारबंद बदमाशों का जब एक बहादुर महिला से आमना-मना हुआ तो उन्हें उलटे पांव भागना पड़ गया. यही नहीं महिला ने बदमाशों का सामना कर उनसे पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश महिला को धक्का देकर बिना कैश लिए ही भागे खड़े हुए. महिला की बहादुरी से बैंक में रखे लाखों रुपए बच गए. लूट के प्रयास का यह मामला राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके में फुलेरा क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार दोपहर दो हथियारबंद बदमाश बैंक में कैश लूटने घुसे और बैंक में आते ही बैंक प्रबंधक पर पिस्टल तान दी. फिर जैसे ही बदमाशों ने कैश की डिमांड की तो महिला बदमाशों पर ही टूट पड़ी. अब पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
फुलेरा के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में बिना जान की परवाह किए महिला सखी की बहादुरी देख बाकि बैंक कर्मचारियों ने भी हिम्मत दिखाई. इसके बाद बैंक के सफाई कर्मचारी ने भी एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उससे बदमाश मारपीट करने लग गए. इतने में महिला ने बदमाश से पिस्टल छीनने का प्रयास किया तो बदमाशों ने महिला सखी को धक्का देकर नीचे पटक दिया और अपनी जान बचा फरार हो गए. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं लगे. घटना के बाद बैंक नवीन माकन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
हाथ नहीं लगे बदमाश
जिसके बाद ग्रामीण एसपी डॉ राजीव पचार खुद थाने के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल इलाके में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे. जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि बैंक में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की घटना है.
बहादुरी से बदमाशों का किया मुकाबला
जहां दो बदमाश बैंक लूटने घुसे लेकिन बदमाशों का सामने करने वाली बैंक सखी नौरती देवी और बैंक सफाई कर्मचारी मुस्तफा ने जिस बहादुरी से दोनों बदमाशों का मुकाबला किया. जिसके कारण बैंक में वारदात होने से बच गई. महिला सखी और ऑफिस बॉय के बुलंद होंसले और जज्बे को दाद देता हूं. वहीं ऐसे बहादुर परितोषिक के हकदार भी है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा.
देखें वीडियो:
ADVERTISEMENT