जयपुर: सीनियर नर्सिंग अफसर का वीडियो आया सामने, महिला कर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप

जयपुर में राजस्थान राज्य कैंसर संस्थान के एक सीनियर नर्सिंग अफसर का वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला गार्ड ऑफिसर को उसके केबिन से कॉलर पकड़कर बाहर लाती है.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

News Tak Desk

04 Mar 2025 (अपडेटेड: 04 Mar 2025, 04:38 PM)

follow google news

जयपुर में राजस्थान राज्य कैंसर संस्थान के एक सीनियर नर्सिंग अफसर का वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला गार्ड ऑफिसर को उसके केबिन से कॉलर पकड़कर बाहर लाती है. अस्पताल में मरीज और दूसरे स्टॉफ ये नजारा देख रहे होते हैं. गर्दन पकड़कर महिला गार्ड उसे आगे की तरफ जबरन ले जाती है और पीछे से महिला कर्मचारी उसे धक्के देते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर ले जाती है. 

Read more!

वहां जाने के बाद महिला गार्ड उसे थप्पड़ रसीद कर देती है. इसपर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता कहता है...ये गलत बात है. वहां मौजूद महिलाकर्मी बताती हैं कि ये महिला कर्मचारियों को कहता है कि या तो नौकरी कर लो या मेरे साथ मेरे फ्लैट पर चलो. ये होटल में भी चलने की बात करता है. 

इसपर महेश गुप्ता महिलाओं को बच्चों की कसमें खाकर ये बात कहने को कहता है. महिलाएं कसमें खाने लगती है. वहां मौजूद दूसरे स्टाफ महिलाओं का पक्ष लेते हैं. 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. मामले की प्रतापनगर थाने में शिकायत की गई है. अस्पताल प्रशासन ने भी जांच कमेटी बनाई है और मामले की जांच की जा रही है. 

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 

पाली: पति के दोस्त पर पत्नी का आया दिल, फिर रची खौफनाक साजिश, जमीन चीरकर ऐसे बाहर निकली सच्चाई
 

    follow google newsfollow whatsapp