राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास एक टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिलाओं के एक समूह ने टोल कर्मचारियों पर हमला कर दिया. चोमू-चंदबाजी एनएच-48 पर स्थित कुशलपुरा बांसा टोल प्लाजा (Kushalpura Bansa Toll Plaza) पर मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि टोलकर्मी जान बचाकर भागते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सेना के जवान का ID कार्ड बना विवाद की जड़
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक कार सवार सेना के जवान ने टोल पार करने के लिए अपना आईडी कार्ड दिखाया. बताया जा रहा है कि टोल कर्मचारियों ने उस आईडी कार्ड को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इस बात पर कार में मौजूद महिलाएं भड़क उठीं. देखते ही देखते तीखी बहस हाथापाई में बदल गई.
महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाएं टोल कर्मियों के पीछे दौड़ने लगीं. एक टोलकर्मी अपनी जान बचाकर भाग रहा था, लेकिन दो महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस हंगामे की वजह से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, टोल प्रबंधन की ओर से भी इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी बरकरार, 22 जनवरी को मौसम में आएगा बदलाव, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT

