जयपुर के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ूलाव गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया ह. खेतों में रात के अंधेरे में अचानक उठीं आग की ऊंची लपटों और मदद की गूंजती चीखों ने गांववालों को हैरान कर दिया. शुरू में लोगों को लगा कि किसी झोपड़ी में अचानक आग लग गई है, लेकिन जब सच सामने आया तो मामला एक सनसनीखेज प्रेम प्रसंग और खौफनाक साजिश में बदल चुका था.
ADVERTISEMENT
खेतों में उठी चीखें और गांव में फैली दहशत
रात करीब 11 बजे गांव के बाहर खेतों की ओर से धुआं उठता देखा गया. गांववाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक मचान के पास आग धधक रही है. आग बुझाने के बाद पता चला कि वहां एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलसे पड़े थे. दोनों को तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.
झुलसे हुए दोनों बस इतना कह पा रहे थे कि, 'हम पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई…'. इसके बाद मामला और भी रहस्यमयी हो गया.
जांच में खुलासा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पूछताछ और चश्मदीदों के बयानों से जो जानकारी सामने आई उसने सभी को चौंका दिया. दरअसल झुलसे हुए दोनों की पहचान सोनी गुर्जर और कैलाश गुर्जर के रूप में हुई है.
सोनी लगभग छह साल से विधवा थी और दो बच्चों की मां थी. वह अपने जेठ और चाचा-ससुर के साथ रहती थी. इसी बीच कैलाश जो रिश्तेदारी में ही आता-जाता था सोनी के करीब आ गया. दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया और वे अक्सर खेतों में मचान पर मिलने लगें
परिवार को हुआ शक
सोनी के बार-बार अकेले बाहर जाने से उसके जेठ और चाचा-ससुर को शक होने लगा. उन्होंने सोनी की निगरानी शुरू कर दी और जल्द ही दोनों के बीच संबंधों की सच्चाई सामने आ गई. पुलिस के अनुसार, इसी नाराजगी में दोनों ने सोनी और कैलाश को खत्म करने की योजना बनाई.
वारदात की रात क्या हुआ?
घटना वाली रात सोनी और कैलाश हमेशा की तरह मचान पर बैठे हुए थे. तभी अचानक उसके जेठ गणेश गुर्जर और चाचा-ससुर बिरदीचंद गुर्जर वहां पहुंच गए. उन्होंने दोनों को रस्सी से बांधकर पहले तो बेरहमी से पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. आरोपियों के भाग जाने के बाद गांववालों ने आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
बचने की उम्मीद बेहद कम
एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार दोनों 90% तक जल चुके हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि घटना में इस्तेमाल पेट्रोल और मचान से जुटाए गए वैज्ञानिक सबूत भी जांच में शामिल किए गए हैं.
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. परिवारों में रिश्तेदारी की जगह अब गहरी दुश्मनी पनप चुकी है.
प्यार का दर्दनाक अंत
एक विधवा और एक विवाहित पुरुष के प्रेम संबंध ने ऐसा मोड़ लिया कि समाज की कट्टर सोच और पारिवारिक गुस्से ने इसे एक जघन्य अपराध में बदल दिया. सोनी और कैलाश फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे ISI एजेंट प्रकाश सिंह राजस्थान से गिरफ्तार, एक क्लिक में लीक हो रही थी गोपनीय जानकारी!
ADVERTISEMENT

