Jaipur News: झगड़े के बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने गई, आधी रात मनाने पहुंचा पति तो प्रेमी के साथ...मचा बवाल

जयपुर में पति-पत्नी के झगड़े के बाद सामने आई चौंकाने वाली साजिश. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को स्लो प्वाइजन देने और जान लेने की रची थी साजिश? जानें पूरा मामला, क्या बोली पुलिस?

Jaipur wife boyfriend case, husband slow poison, attempted murder by wife, Jaipur murder conspiracy, Rajasthan family crime, wife caught with lover
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

05 Jul 2025 (अपडेटेड: 05 Jul 2025, 02:39 PM)

follow google news

पति-पत्नी में नोक-झोंक कोई खास बात नहीं है. नाराज होना, रूठना, मनाना ये सब तो जीवन का हिस्सा है, पर जयपुर में जो हुआ उसे देख पति के पांवों तले जमीन खिसक गई. बात यहीं खत्म नहीं हुई. पति की जान पर भी बन आई. जान बची तो पता चला कि उसे स्लो प्वाइजन भी दिया जा रहा था. 

Read more!

मामला जयपुर का है, जहां भवरलाल नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ रहता था. दोनों में अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा भी होता रहता था. हालाकि झगड़ा ज्यादा देर तक चलता नहीं था. दोनों में जल्द ही सुलह भी हो ही जाती थी. हालांकि 22 जून की रात में कुछ ऐसा हुआ जिसे भंवरलाल ताऊम्र नहीं भूल पाएंगे. 

भंवरलाल से उसकी पत्नी का झगड़ा होता है...दोनों एक दूसरे पर काफी चीखते चिल्लाते हैं. उस रात भंवरलाल की पत्नी इतने गुस्से में आ जाती है कि खाना नहीं खाती है. गुस्से में वो दूसरे कमरे में सोने चली जाती है. कहती हुई जाती है...तुम्हारे साथ एक मिनट भी रहने का मन नहीं है. 

इधर भंवरलाल भी अपनी जिद पर अड़ा रहता है. गुस्से से लाल वो भी ये सोचता है कि जाए...जीए या मरे...क्या फर्क पड़ता है. भंवरलाल भी पत्नी को भला-बुरा कहता है. फिर घर में शांति छा जाती है. 

मन बुरे ख्याल आने पर मनाने पहुंचा पति 

इधर पति को लगा कि कहीं पत्नी गुस्से में कोई गलत कदम न उठा ले. इसलिए भंवरलाल आधी रात में पत्नी को मनाने पहुंचे. वहां जो उन्होंने देखा...वो दंग करने वाला था. पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. 

महिला का प्रेमी लादूराम था. एक बार ये महिला उसके साथ पहले भी घर से भाग चुकी थी, लेकिन तब बात खत्म हो गई थी, लेकिन प्रेमी की लत ने इस महिला को अपने पति से दुश्मनी करने पर मजबूर कर दिया. 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर जान लेने की कोशिश की- पति 

जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे में हुई इस घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में है. इधर महिला के पति का आरोप है कि रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की थी. भंवरलाल के मुताबिक उसकी पत्नी अपने प्रेमी लादूराम के साथ मिलकर उसे खाने में स्लो प्वाइज़न भी दे रही थी. 

अब भंवरलाल ने पुलिस से मांग की है कि पत्नी और लादूराम के खिलाफ हत्या की साजिश, अवैध संबंध और घरेलू हिंसा जैसी धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच और जब्त सामग्री की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 

जयपुर में महारानी कॉलेज परिसर में मिली 3 दरगाहें, कब बनी और किसने बनवाई? मामला गरमाया
 

    follow google newsfollow whatsapp