जैसलमेर: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में युवक ने अचानक डाल दिए 2 कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ

Jaisalmer: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार रात को भणियाणा के निजी विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने अपना खेल प्रस्तुत करने के दौरान जोश में आकर बेवकूफाना हरकत कर दी. इस घटना से मंत्री थोड़े परेशान दिखाई दिए. दरअसल, मंत्री सालेह मोहम्मद एक […]

जैसलमेर: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में युवक ने अचानक डाल दिए 2 कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ
जैसलमेर: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में युवक ने अचानक डाल दिए 2 कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ

विमल भाटिया

follow google news

Jaisalmer: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार रात को भणियाणा के निजी विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने अपना खेल प्रस्तुत करने के दौरान जोश में आकर बेवकूफाना हरकत कर दी. इस घटना से मंत्री थोड़े परेशान दिखाई दिए.

Read more!

दरअसल, मंत्री सालेह मोहम्मद एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां एक सपेरा सांप का खेल भी दिखा रहा था. मंत्री जी भी सामने कुर्सी पर बैठे थे. इसी दौरान सपेरे ने मंत्री के गले मे दो बड़े कोबरा सांप डालने की कोशिश की.

निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री

सांप को गले के पास देख मंत्री जी घबरा गए. सांपो को देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने गले में दो सांप डाल रहे सपेरे को रोकने की कोशिश भी की. लेकिन सपेरे ने जबरदस्ती करते हुए मंत्री के जले में सांप डालने की कोशिश की. सपेरे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मी तुरंत भाग कर वहां पहुंचे और सपेरे को वहां से सांपों सहित दूर किया.

सपेरे ने माफी मांगी तो कर दिया माफ

इस दौरान आयोजकों व सपेरे की मूर्खतापूर्ण हरकत से मंत्री की जान गले में आ गई. बाद में सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, उसने मंत्री जी के पैर छूकर माफी मांगी. जिसके बाद मंत्री ने दिल बड़ा रखते हुए सपेरे को माफ कर दिया.

देखिए वीडियो

Rajasthan Weather: नागौर में 1 घंटे जमकर हुई ओलावृष्टी, हर तरफ कश्मीर जैसा नजारा, देखें वीडियो

    follow google news