CBSE 12th Board: टीना डाबी को रॉल मॉडल मानने वाली तनुजा ने किया टॉप, मार्कशीट में इन 2 विषयों के मार्क्स ने चौंकाया!

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में जैसलमेर की तनुजा खत्री ने 12वीं बोर्ड में 97 फीसदी अंक हासिल किए. इससे पहले 10वीं बोर्ड में 92 फीसदी अंक मिले.

NewsTak

न्यूज तक

16 May 2024 (अपडेटेड: 16 May 2024, 03:57 PM)

follow google news

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में जैसलमेर की तनुजा खत्री (CBSE Topper Tanuja Khatri) ने 12वीं बोर्ड में 97 फीसदी अंक हासिल किए. इससे पहले 10वीं बोर्ड में 92 फीसदी अंक मिले. तनुजा अब आईएएस बनना चाहती है और फिर समाज की सेवा करना चाहती है. दरअसल, जब से उसने आईएएस बनने का ठाना है, तब से जी-जान से मेहनत कर रही है और बस अब एक ही सपना है यूपीएएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करना. इस सपने के पीछे प्रेरणा है IAS टीना डाबी. 

Read more!

तनुजा कहती है कि वो सिविल सर्विसेज में जाकर IAS बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है. दरअसल, जब जैसलमेर कलेक्टर के तौर पर टीना डाबी की पोस्टिंग हुई तब मन में एक ही सपना आया कि टीना डाबी की तरह ही बनना है. 

बोर्ड टॉपर का कहना है कि उनका काम करने का तरीका, बोलने का तरीका, कलेक्टर का व्यवहार, उनकी जिंदगी के बारे में पढ़कर मन में एक बात घर कर गई कि इनकी तरह ही बनना है. बस तबसे ठान लिया था कि सिविल सर्विसेज में जाना है और टीना डाबी की तरह कलेक्टर बनकर देश की सेवा करनी है.

मां का भी मिला पूरा साथ

वही, तनुजा बताती है कि उसने टीना डाबी की तरह कलेक्टर बनने का सपना देखने के बाद अपनी मेहनत को दुगुना कर दिया. वह पहले वो रोज 4 घंटे पढ़ाई करती थी. लेकिन टीना डाबी से प्रेरित होकर उसने 6 घंटे रोजाना पढ़ाई करने की ठान ली. तनुजा की मां का कहना है कि उसे घर के काम आदि करने में भी हम कोई दवाब नहीं डालते हैं. उसको कोई बोझ नहीं दते हैं. ताकि वो पढ़ाई से अपना ध्यान नहीं हटाए, 

    follow google newsfollow whatsapp